1. Home
  2. राज्य
  3. उत्तरप्रदेश
  4. यूपी : आगरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, उंटगन नदी में डूबने से 11 लोगों की मौत
यूपी : आगरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, उंटगन नदी में डूबने से 11 लोगों की मौत

यूपी : आगरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, उंटगन नदी में डूबने से 11 लोगों की मौत

0
Social Share

आगरा, 3 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के आगरा में खेरागढ़ में उस समय चीखपुकार मच गई, जब उंटगन नदी में गुरुवार दोपहर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान 13 युवक गहरे पानी में डूब गए। एकाएक हुए हादसे से लोग सहम गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विष्णु नामक युवक को बचा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसमें दो युवकों का शव देर रात में बरामद हुआ।

घटना स्थल पर डीएम अरविंद मलप्पा और डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा भी फोर्स के सतह पहुंचे और घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज भिजवाया। पुलिस के देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की, जिस पर अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। उधर पूरे गांव में मातम छा गया है।

40 से 50 महिला व पुरुष विसर्जन को पहुंचे थे

जानकारी के मुताबिक हादसा दोपहर एक बजे के करीब हुआ। गांव कुसियापुर में चामड़ माता के मंदिर के पास नवरात्र में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। दशहरा पर प्रतिमा विसर्जन के लिए गांव के 40-50 पुरुष, महिलाएं और बच्चे उटंगन नदी के पास पहुंचे। इनमें विष्णु (20), ओमपाल (25), गगन (24), हरेश (20), अभिषेक (17), भगवती (22), ओके (16), सचिन पुत्र रामवीर (26), सचिन पुत्र ऊना (17), गजेंद्र (17) और दीपक (15) गहरे पानी में चले गए।

एक-एक कर डूबते चले गए

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक सभी अचानक डूबने लगे, लेकिन मौके पर न पुलिस और न कोई बचाव के साधन मौजूद थे। कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए एक युवक विष्णु को पानी में से निकाल लिया। उसे हालत नाजुक होने के चलते एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

देर रात तक जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

ग्रामीणों ने तुरंत ही सूचना पुलिस को दी। करीब डेढ़ घंटे बाद ओमपाल और गगन को पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। नदी में डूबे अन्य 9 युवकों की तलाश के लिए 6 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची। पुलिस ने भी गोताखोरों की मदद से तलाश की लेकिन रात तक किसी का पता नहीं चल सका था।

डीसीपी अतुल शर्मा ने बताया कि खेरागढ़ क्षेत्र में उंटगन नदी में ग्रामीण विसर्जन स्थल से कुछ दूर आगे प्रतिमा विसर्जित करने गए थे, वहां पर ये हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स ने ऑपरेशन चलाया। दो की मौत हो चुकी है एक युवक को बचा लिया गया है। बाकी के लिए ऑपरेशन जारी है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code