टाटा आईपीएल : महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ी कप्तानी, रवींद्र जडेजा संभालेंगे सीएसके की बागडोर
मुंबई, 24 मार्च। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत से दो दिन पूर्व गुरुवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला, जब आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों के सर्वाधिक सफल और लोकप्रिय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी छोड़ दी। उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कमान सौंपी गई है। हालांकि धोनी बतौर खिलाड़ी टीम के साथ खेलते रहेंगे।
सीएसके ने जडेजा को सर्वाधिक 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था
उल्लेखनीय है कि चेन्नई टीम ने इस बार जडेजा और धोनी समेत चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था जबकि धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपये में ही रिटेन किया गया। इससे यह शुरुआत में ही अंदाजा लग गया था कि जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है। उनके अलावा मोईन अली को आठ करोड़ और ऋतुराज गायकवाड़ को छह करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था।
जडेजा चेन्नई के तीसरे कप्तान होंगे
33 वर्षीय जडेजा 2012 से चेन्नई टीम के साथ बने हुए हैं। वह सीएसके टीम के तीसरे कप्तान होंगे। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके 40 वर्षीय धोनी 2008 में लीग की स्थापना के बाद से ही सीएसके के कप्तान रहे हैं और यह उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है। धोनी ने वर्ष 2008 से लेकर 213 मैचों में कप्तानी करते हुए टीम को 130 मैचों में जीत दिलाई है। बीच में सुरेश रैना ने भी 6 मैचों में कप्तानी की है, तब टीम ने दो मैच जीते थे।
2008 – Final
2009 – Semi final
2010 – Champions
2011 – Champions
2012 – Final
2013 – Final
2014 – Playoffs
2015 – Final
2018 – Champions
2019 – Final
2020 – Group stage
2021 – ChampionsThe legacy of MS Dhoni as a captain in IPL history. pic.twitter.com/U4xG3FgjBd
— Vignesh Kr 😷 #SackAnceliban (@BanCarlosWhites) March 24, 2022
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी माना है कि रवींद्र जडेजा पिछले कुछ वर्षों में एक खिलाड़ी के रूप में जिस तरह से परिपक्व हुए हैं, जिस तरह से अपने खेल के संदर्भ में उन्होंने तालमेल स्थापित किया है और जिस तरह से वह मैच की परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं, वह लाजवाब है।
चेन्नई और कोलकाता के बीच होगा उद्घाटन मुकाबला
आईपीएल के 15वें संस्करण की बात करें तो 26 मार्च को गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स केकेआर) के बीच खेला जाएगा। जडेजा की कप्तानी में चेन्नई टीम इस बार अपना खिताब बचाने के साथ पांचवीं बार उपाधि जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।