1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी पर संगम में श्रद्धालुओं की भीड़, 33 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई पवित्र डुबकी
Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी पर संगम में श्रद्धालुओं की भीड़, 33 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई पवित्र डुबकी

Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी पर संगम में श्रद्धालुओं की भीड़, 33 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई पवित्र डुबकी

0
Social Share

लखनऊ। महाकुंभ प्रयागराज में आज 2 फरवरी को सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार 1 फरवरी तक 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है। बसंत पंचमी पर भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है। शहर में क्राउड कंट्रोल के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

बसंत पंचमी से पहले ही 1 फरवरी को 2.15 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में अमृत स्नान पर्व ‘बसंत पंचमी’ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए व्यवस्थाओं को ‘जीरो एरर’ रखने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने 1 फरवरी को बताया था कि, “हमारी सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता के संवाहक ‘महाकुम्भ 2025, प्रयागराज’ में 2.15 करोड़ से अधिक और अब तक 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त किया है। संगम के पवित्र जल में पावन स्नान का पुण्य प्राप्त करने वाले पूज्य साधु-संतों, 10 लाख कल्पवासियों एवं 2.05 करोड़ श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन।”

अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसमुद्र

बसंत पंचमी के दिन अयोध्या में लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और यातायात को डायवर्ट किया गया है। सरयू घाट, राम मंदिर और हनुमानगढ़ी पर स्नान, दर्शन और पूजन के लिए भक्तों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। रामलला के दरबार में दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है, और ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क भोग प्रसाद भी वितरित किया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर अयोध्या में चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है और श्रद्धालुओं को केवल रेलवे मार्ग से ही आने की अनुमति दी जा रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code