पोर्नोग्राफी केस : शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मजिस्ट्रेट कोर्ट से जमानत
मुंबई, 20 सितम्बर। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में दो माह बाद सोमवार को तनिक राहत मिली, जब मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50 हजार रुपये के मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी।
पूछताछ के बाद 19 जुलाई को हुई थी गिरफ्तारी
राज कुंद्रा के खिलाफ इसी वर्ष फरवरी में पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने और उसे एप के माध्यम से प्रसारित करने के मामले में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में गत 19 जुलाई को पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। तब राज के अलावा उनके कुछ अन्य सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
वकील ने कहा – राज नहीं तय करते थे कि क्या अपलोड करना है
कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने मीडिया से कहा, ‘सेलिब्रिटी और प्रोड्यूसर डिसाइड करते थे कि क्या अपलोड होना है। राज कुंद्रा या रेयान ये तय नहीं करते थे कि क्या अपलोड किया जाना है। 1400 पृष्ठों की चार्जशीट में एक भी ऐसा सबूत नहीं था, जो दिखाता हो कि राज अपलोड कर रहे थे। जमानत की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। हम इसे आज ही पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। वर्ना राज मंगलवार को बाहर आ जाएंगे।’
1,467 पेज की चार्जशीट में पत्नी शिल्पा सहित 43 गवाहों के बयान दर्ज
गौरतलब है कि पोर्नोग्राफी केस में मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कुछ समय पहले ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट करीब 1467 पन्ने की है, जिसमें राज की पत्नी शिल्पा शेट्टी सहित 43 गवाहों के बयान दर्ज हैं।