1. Home
  2. राज्य
  3. मध्यप्रदेश
  4. मध्य प्रदेश : बैलगाड़ी चलाकर राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखरी
मध्य प्रदेश : बैलगाड़ी चलाकर राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखरी

मध्य प्रदेश : बैलगाड़ी चलाकर राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखरी

0
Social Share

उज्जैन, 25 जनवरी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पिछले वर्ष की तरह इस बार भी उज्जैन में आयोजित राहगीरी आनंद उत्सव में शामिल हुए। दिलचस्प तो यह रहा कि सीएम बैलगाड़ी पर सवार होकर आम लोगों के बीच पहुंचे और पैदल भ्रमण कर जनता से भेंट की।

महाकाल की नगरी में लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग को सांस्कृतिक पारंपरिक स्वरूप दिया गया। इस बार राहगीरी आनंद उत्सव की थीम किसान उन्नत उत्सव रही, जो कि किसान और ग्रामीण संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक बनी है।

दीवारों पर मालवा की संस्कृति की झलक पेंटिंग के माध्यम से दिखाई गई। मध्य प्रदेश पुलिस, बीएसएफ एवं सीआरपीएफ बैंड ने संयुक्त प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने राहगीरी उत्सव में परेड की सलामी ली। इस दौरान लोक कलाकार, स्कूली बच्चे और युवा इस आयोजन में बड़ी संख्या में अलग-अलग गतिविधियों में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने गदा उठाया, घोड़ी पर सवार हुए, लाठी घुमाई, भजन गाया, ड्रम बजाया, हॉकी खेली, हेलमेट बांटे, शंख वादन कर बच्चों को उपहार दिए। साथ ही उन्होंने राहगीरी आनंद उत्सव से सेहत, सुरक्षा, स्वच्छता, तंदुरुस्ती का खास संदेश दिया।

योग, नृत्य, संगीत, खेल और मनोरंजन की दुनिया

प्रत्येक वर्ष उज्जैन के कोठी रोड एवं मंगलनाथ मंदिर मार्ग पर आयोजित होने वाले राहगीरी आनंद उत्सव में योग, नृत्य, संगीत, मनोरंजन और खेल की दुनिया दिखाई देती है। बच्चे, युवा बड़ी संख्या में परिवार के साथ इस खास आयोजन में पहुंचते हैं। यहां सभी लोग एक ही रंग में रंगे दिखाई पड़े।

सीएम मोहन यादव के स्वागत में संगीत, नृत्य ढोल बजाकर कलाकारों ने संस्कृति के रंग से उज्जैन को सरोवार कर दिया। वहीं सीएम ने राहगिरी कार्यक्रम में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय द्वारा लगाए गए मंच से भगवा ध्वज फहराया और एक पौधा मां के नाम स्वच्छ भारत का भेंट किया।

शहर के विकास पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीएम ने देखी

आगामी सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रख जिला प्रशासन ने हो रहे विकास कार्यो को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की है, जिसे आम जनता के साथ मुख्यमंत्री ने राहगीरी आनंद उत्सव में देखा। इस दौरान आला अफसरों की मौजूदगी रही। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के समापन पर किसानों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया और कहा कि वर्ष 2028 में सिंहस्थ का आयोजन किया जाएगा। वह भारतीय संस्कृति विरासत को दुनिया में दिखाने का मौका होगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code