1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-18 : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने शीर्षस्थ GT को दिया झटका, 33 रनों की जीत में मिचेल मार्श का धांसू शतक
आईपीएल-18 : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने शीर्षस्थ GT को दिया झटका, 33 रनों की जीत में मिचेल मार्श का धांसू शतक

आईपीएल-18 : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने शीर्षस्थ GT को दिया झटका, 33 रनों की जीत में मिचेल मार्श का धांसू शतक

0
Social Share

अहमदाबाद, 22 मई। प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG)  को गुरुवार की रात यहां ओपनर मिचेल मार्श के धांसू शतकीय प्रहार (117 रन, 64 गेंद, आठ छक्के, 10 चौके) की अगुआई में शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन का सहारा मिला। परिणामस्वरूप ऋषभ पंत एंड कम्पनी ने न सिर्फ गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ उसके घर में 33 रनों से प्रभावी जीत हासिल की वरन टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान बचाए रखने की उसकी उम्मीदों को झटका भी दे दिया।

मार्श ने खेली सर्वश्रेष्ठ पारी, पूरन संग 52 गेंदों पर ठोके 121 रन

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य एलएसजी ने पहला आईपीएल शतक जड़ने वाले मार्श की, जिनकी यह टी20 करिअर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी साबित हुई, निकोलस पूरन (नाबाद 56 रन, 27 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) संग दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 52 गेंदों पर 121 रनों की बहुमूल्य भागीदारी से दो विकेट पर ही 235 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया।

जवाब में विल ओरूर्क (3-27), आयुष बडोनी (2-4) और आवेश खान (2-51) की उम्दा गेंदबाजी के सामने शाहरुख खान (57 रन, 29 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) और शेरफेन रदरफोर्ड (38 रन, 22 गेंद, एक चौका, तीन छक्के) की कोशिशों के बावजूद शुभमन गिल की टीम नौ विकेट पर 202 रनों तक ही पहुंच सकी।

टाइटंस की हार से प्लेऑफ में शीर्ष स्थान की लड़ाई खुली

लखनऊ सुपर जाएंट्स की 13 मैचों में यह छठी जीत थी और 12 अंकों के साथ वह अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं प्लेऑफ का टिकट पहले ही हासिल कर चुका टाइटंस इस हार के बावजूद 13 मैचों में चौथी हार के बाद 18 अंकों के साथ शीर्ष पर है। हालांकि गुजरात की पराजय से प्लेऑफ में शीर्ष स्थान की लड़ाई खुल गई है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (12 मैचों में 17 अंक) व पंजाब किंग्स (12 मैचों में 17 अंक) बचे दो मैचों में बेहतर परिणाम के जरिए उसे पीछे धकेल सकते हैं।

स्कोर कार्ड

मुकाबले पर गौर करें तो कठिन लक्ष्य के सामने टाइटंस के शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेलीं। लेकिन साई सुदर्शन (21 रन, 16 गेंद, चार चौके), शुभमन गिल (35 रन, 20 गेंद, सात चौके) व जोस बटलर (33 रन, 18 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) तेज हाथ दिखाने के बावजूद अपनी पारियों को विस्तार नहीं दे और 10वें ओवर में 96 रनों के भीतर लौट गए।

शाहरुख खान व रदरफोर्ड के बीच 40 गेंदों पर 86 रनों की साझेदारी

हालांकि रदरफोर्ड व शाहरुख खान ने चौथे विकेट के लिए सिर्फ 40 गेंदों पर 86 रनों की विस्फोटक साझेदारी से हल्की उम्मीदें जगाईं, जब 24 गेंदों पर 54 रनों की दरकार थी। फिलहाल ओ’रूर्क ने 17वें ओवर की पहली गेंद रदरफोर्ड को लौटाकर गेट खोला तो फिर 24 गेंदों पर 20 रनों के भीतर अंतिम छह विकेट गिर गए।

मार्श व मार्करम ने पहले विकेट पर जोड़े 91 रन

इसके पूर्व पर्थ के 33 वर्षीय हरफनमौला मार्श ने सलामी जोड़ीदार एडेन मार्करम (36 रन, 24 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 59 गेंदों पर 91 रन जोड़कर लखनऊ को धांसू शुरुआत दे दी। साई किशोर ने 10वें ओवर में मार्करम को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मार्श को पूरन का साथ मिला और दोनों ने जबर्दस्त शतकीय साझेदारी से स्कोर 212 तक पहुंचा दिया।

मौजूदा सत्र में शतक जड़ने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने मार्श

मौजूदा सत्र में शतक जड़ने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी मार्श की तूफानी पारी पर अंततः 19वें ओवर में अरशद खान ने विराम लगाया तो पूरन ने कप्तान पंत (नाबाद 16 रन, छह गेंद, दो चौके) संग अंतिम 10 गेंदों पर ही 23 रन जोड़कर दल को विशाल स्कोर प्रदान कर दिया।

शुक्रवार का मैच : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (लखनऊ, शाम 7.30 बजे)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code