टाटा आईपीएल : ऐतिहासिक प्रदर्शन के बीच लखनऊ सुपर जाएंट्स को प्लेऑफ का टिकट, केकेआर की चुनौती समाप्त
मुंबई, 18 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लीग चरण में बुधवार को डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम जबर्दस्त मुकाबले का साक्षी बना। इस दौरान नवप्रवेशी लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) ने जहां ऐतिहासिक प्रदर्शन किया वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने भी रोमांच की पराकाष्ठा के दर्शन कराए। फिलहाल बल्ले और गेंद की इस रोमांचक कश्मकश में केएल राहुल का एलएलजी दो रनों की संकीर्ण जीत से जहां प्लेऑफ का दूसरा टिकट पाने में सफल रहा वहीं श्रेयस अय्यर के केकेआर की चुनौती समाप्त हो गई।
WHAT. A. GAME !!@LucknowIPL clinch a thriller by 2 runs.
Scorecard – https://t.co/NbhFO1ozC7 #KKRvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/7AkXzwfeYk
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
ओपनरद्वय क्विंटन डिकॉक व केएल राहुल के बीच रिकॉर्ड द्विशतकीय भागीदारी
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सिक्के की उछाल जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो पूरे 20 ओवरों तक एक भी विकेट न गिरने का आईपीएल का नया इतिहास बन गया।
Highest opening partnership ever in the IPL 🙀🔥
Live – https://t.co/NbhFO1ozC7 #KKRvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/sayam7hkbv
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
इस दौरान क्विंटन डिकॉक ने तीन जीवनदानों का पूरा फायदा उठाते हुए तूफानी शतक (नाबाद 140 रन, 70 गेंद, 10 छक्के, 10 चौके) ठोक दिया और सलामी जोड़ीदार व कप्तान केएल राहुल (नाबाद 68 रन, 51 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के साथ उनकी रिकॉर्ड द्विशतकीय भागीदारी के सहारे टीम बिना क्षति 210 रनों तक पहुंच गई। जवाबी काररवाई के दौरान अंतिम गेंद तक चले संघर्ष में केकेआर की टीम बाजी पलटते-पलटते रह गई और आठ विकेट पर 208 रनों तक जाकर ठहर गई।
Quinton de Kock is adjudged Player of the Match for his excellent knock of 140* off 70 deliveries as #LSG win by 2 runs against #KKR.#TATAIPL #KKRvLSG pic.twitter.com/XpVI8pdwta
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
श्रेयस अय्यर ने दो अर्धशतकीय साझेदारियों से केकेआर को मुकाबले में लौटाया
दुसाध्य स्कोर का पीछा करते वक्त केकेआर की शुरुआत गड़बड़ हो गई थी, जब मोहसिन खान (3-29) के सामने तीसरे ओवर में नौ रनों के भीतर दोनों ओपनर लौट चुके थे। लेकिन इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (50 रन, 29 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) ने मोर्चा संभाला। इस क्रम में उन्होंने नीतीश राणा (42 रन, 22 गेंद, नौ चौके) के साथ 56 और फिर सैम बिलिंग्स (36 रन, 24 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) के साथ 66 रनों की दो अर्धशतकीय भागीदारियों से टीम को मुकाबले में लौटा दिया।
That's a quick-fire 50-run partnership between Nitish Rana and Shreyas Iyer.
Live – https://t.co/NbhFO1ozC7 #KKRvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/w7cH8SMREu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
हालांकि तभी 19 रनों के भीतर अय्यर, बिलिंग्स और आंद्रे रसेल (5) लौट गए तो एकबारगी लगा कि कलकतिया टीम का संघर्ष खत्म हो गया है क्योंकि तब 16.4 ओवरों में छह विकेट पर स्कोर 150 था। उस वक्त 20 गेंदों पर जीत के लिए 61 रनों की दरकार थी।
Not the result we wanted but super proud of this effort!
𝘼𝙖𝙠𝙝𝙧𝙞 𝙧𝙪𝙣 𝙩𝙖𝙠, 𝙖𝙖𝙠𝙝𝙧𝙞 𝙙𝙪𝙢 𝙩𝙖𝙠… forever! 💜#AmiKKR #KKRvLSG #IPL2022 pic.twitter.com/2eYhWxM8Ys
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 18, 2022
रिंकू सिंह व सुनील नराइन बाजी पलटते-पलटते रह गए
लेकिन तारीफ करनी होगी रिंकू सिंह (40 रन, 15 गेंद, चार छक्के, दो चौके) व सुनील नराइन (नाबाद 21 रन, सात गेंद, तीन छक्के) की, जिन्होंने अचानक छक्कों की बरसात करते हुए सिर्फ 19 गेंदों पर 58 रनों की तूफानी साझेदारी से बाजी लगभग पलट ही दी थी। इस दौरान दोनों ने 18वें ओवर में आवेश खान और फिर 19वें ओवर में जेसन होल्डर के खिलाफ 17-17 रन लिए।
𝙍𝙄𝙉𝙆𝙐 𝙎𝙄𝙉𝙂𝙃 – Remember the name! 👏@rinkusingh235 #AmiKKR #KKRvLSG #IPL2022 pic.twitter.com/gZCsEMaEN0
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 18, 2022
स्टोइनिस ने अंतिम दो गेंदों पर विकेट लेकर केकेआर को मायूस किया
मार्कस स्टोइनिस अंतिम ओवर लेकर आए तो केकेआर को 21 रनों की दरकार थी। यहां रिंकू ने पहली चार गेंदों पर 4,6,6,2 यानी 18 रन कूट दिए और बची दो गेंदों पर सिर्फ तीन रनों की जरूरत थी। फिलहाल केकेआर के नसीब में जीत नहीं लिखी थी, तभी तो अंतिम दो गेंदों पर रिंकू और उमेश यादव आउट हो गए और एलसीजी प्लेऑफ का टिकट पाने में सफल हो गया, जिसका इंतजार पिछले दो मैचों से हार के चलते बढ़ता जा रहा था।
एलएसजी ने नौवीं जीत के साथ लीग चरण में अपने अभियान का किया समापन
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने 14वें व अंतिम मैच में जीत के सहारे 18 अंकों के साथ लीग चरण में अपने अभियान का समापन किया। राहुल की टीम नौवीं जीत के बीच एक बार फिर अंक तालिका में गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई वहीं केकेआर की टीम ने 14 मैचों में आठवीं पराजय के बाद 12 अंक बटोरे। फिलहाल वह छठे स्थान पर है।
आरसीबी को गुजरात टाइटंस से लड़नी होगी आर-पार की लड़ाई
इस बीच गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीद कायम रखने के लिए शीर्षस्थ गुजरात टाइटंस से आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी। लेकिन यदि हार हुई तो आरसीबी की चुनौती भी लगभग समाप्त ही हो जाएगी। उसके विपरीत हार्दिक पांड्या की टीम हारे चाहे जीते, उसका शीर्ष पर रहना पहले ही पक्का हो चुका है।