टाटा आईपीएल : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रचा इतिहास, सलामी जोड़ी ने पूरे 20 ओवर की बैटिंग, डिकॉक का तूफानी शतक
मुंबई, 18 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को नए इतिहास का सृजन हुआ, जब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के ओपनरद्वय – क्विंटन डिकॉक और कप्तान केएल राहुल विस्फोटक बल्लेबाजी के बीच आउट ही नहीं हुए। इस क्रम में 20 ओवरों का खेल खत्म हुआ तो एलएसजी ने बिना क्षति 210 रनों का भारी भरकम स्कोर बनाकर प्लॉफ के दूसरे टिकट का आधार भी तैयार कर लिया।
Well played, QDK 💯
Live – https://t.co/NbhFO1ozC7 #KKRvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/re4ZnUz82P
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
आईपीएल में पहली बार 20 ओवरों तक विकेट नहीं गिरा
आईपीएल के 15 वर्षों के इतिहास में यह पहला अवसर था, जब किसी टीम की सलामी जोड़ी पूरे 20 ओवरों तक खेलती रही। इस दौरान डिकॉक और राहुल ने चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी।
Highest opening partnership ever in the IPL 🙀🔥
Live – https://t.co/NbhFO1ozC7 #KKRvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/sayam7hkbv
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
डिकॉक ने 70 गेंदों पर ठोके 140 रन
क्विटंन डिकॉक ने इस पारी में सिर्फ 70 गेंदों पर 10 छक्कों और 10 चौकों की मदद से नाबाद 140 रन ठोके। हालांकि इस पारी के दौरान डिकॉक को तीन जीवनदानोें का सहारा भी मिला। फिलहाल उनकी तेजी देख राहुल थम गए। उन्होंने साथी ओपनर का बखूबी साथ निभाते हुए 51 गेंदों पर 68 रन बनाए। इस दौरान चार छक्के और तीन चौके लगाए। दोनों के बीच हुई 210 रनों की साझेदारी भी आईपीएल में पहले विकेट का नया रिकॉर्ड बना गई।
CENTURY for Quinton de Kock off just 59 deliveries.
His second in #TATAIPL 👏👏 #KKRvLSG pic.twitter.com/Migx1iDVmu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
आईपीएल इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
- 175* क्रिस गेल
- 158* ब्रैंडन मैकॉलम
- 140* क्विंटन डिकॉक
- 133* एबी डिविलियर्स
- 132* केएल राहुल
आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी भागीदारी
केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के बीच हुई पार्टनरशिप आईपीएल इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। हालांकि आईपीएल इतिहास की यह तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही।
- कोहली-डिविलियर्स : 229 रन बनाम गुजरात 2016
- कोहली-डिविलियर्स : 215* रन बनाम मुंबई 2015
- राहुल-डिकॉक : 210* बनाम कोलकाता 2022
एलएसजी की पारी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की बात करें तो हर किसी ने रन लुटाए। इनमें सर्वाधिक महंगे टिम साउदी रहे, जिन्होंने चार ओवरों में 57 रन दिए। उनके एक ओवर में डिकॉक ने चार छक्के भी जड़े थे। उनके बाद आंद्रे रसेल ने अपने तीन ओवरों में 45 रन खर्च किए।