टाटा आईपीएल : गेंदबाजों के वर्चस्व वाले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स बीस छूटा, पंजाब किंग्स 20 रनों से परास्त
पुणे, 29 अप्रैल। एमसीए स्टेडियम में शुक्रवार की रात गेंदबाजों का वर्चस्व दिखा और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कम स्कोर वाले मैच में केएल राहुल के लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से हराकर अंक तालिका में स्वयं को तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया।
That's that from Match 42.@LucknowIPL win by 20 runs and add two more points to their tally.
Scorecard – https://t.co/H9HyjJPgvV #PBKSvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/dfSJXzHcfG
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2022
मुकाबले की खासियत यह रही कि पिछले सत्र में पंजाब किंग्स के दो सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल और केएल राहुल मौजूदा सत्र में पहली बार कप्तान के रूप में आमने-सामने थे। इनमें सिक्के की उछाल गंवाने वाली लखनऊ टीम आठ विकेट पर 153 रनों तक पहुंच सकी थी। लेकिन मयंक की पंजाबी टीम आठ विकेट पर 133 रनों तक जाकर ठिठक गई।
मोहसिन, चमीरा और क्रुणाल रहे लखनऊ की जीत के हीरो
एलएसजी की जीत के हीरो रहे पेसर मोहसिन खान, जिन्होंने 24 रन देकर तीन बड़े विकेट झटके जबकि दुष्मंथ चमीरा और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ क्रुणाल पांड्या ने आपस में चार विकेट बांटे। पंजाब किंग्स के सर्वोच्च स्कोरर जॉनी बेयर्सटो (32 रन, 28 गेंद, पांच चौके) रहे। उनके अलावा अलावा ओपनर मयंक (25 रन, 17 गेंद, दो छक्के, दो चौके), ऋषि धवन ( नाबाद 21 रन, 22 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व लिएम लिविंगस्टन (18 रन, 16 गेंद, दो छक्के) ही दहाई में जा सके।
50-run partnership comes up between QDK and Hooda. These two going steady.
Live – https://t.co/H9HyjJPgvV #PBKSvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/8N3prieMB0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2022
डिकॉक व दीपक के बीच 59 गेंदों पर 85 रनों की साझेदारी
इसके पूर्व एलएसजी की पारी में कागिसो रबाडा (4-38) ने कप्तान राहुल (6) को 13 के योग चलता कर दिया। लेकिन क्विंटन डिकॉक (46 रन, 37 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व दीपक हुड्डा (34 रन, 28 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने सिर्फ 59 गेंदों पर 85 रनों की साझेदारी से दल को बड़े स्कोर की राह पकड़ाई।
हालांकि रबाडा और राहुल चाहर (2-30) ने एक ही झटके में लाइन लगा दी और 14 रनों की वृद्धि पर डिकॉक दीपक सहित पांच बल्लेबाज निकल गए (6-111)। गनीमत रही कि चमीरा (17 रन, 10 गेंद, दो छक्के), मोहसिन खान (नाबाद 13 रन, छह गेंद, एक छक्का, एक चौका) व जेसन होल्डर (11 रन, आठ गेंद, एक छक्का) के प्रयासों से टीम 150 के पार पहुंची और यही स्कोर अंत में जीत के लिए पर्याप्त साबित हुआ।
एलएसजी की नौ मैचों में छठी जीत, पंजाब किंग्स की पांचवीं हार
लखनऊ सुपर जाएंट्स की नौ मैचों में यह छठी जीत थी, जिससे वह 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया। पंजाब की नौ मैचों में यह पांचवीं हार थी और आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स में फिर दिखेगी आगे निकलने की होड़
इस बीच शनिवार को दो मुकाबले होने हैं और एक बार फिर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच पहले नंबर की कश्मकश दिखेगी। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शीर्षस्थ गुजरात टाइटंस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टक्कर होगी जबकि डॉ. डीवाई स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना फिसड्डी मुंबई इंडियंस से होगा।