आईपीएल 2023 : रोमांचक जीत से लखनऊ सुपर जाएंट्स फिर शीर्ष पर, अंतिम गेंद के बाई रन से आरसीबी मायूस
बेंगलुरु, 10 अप्रैल। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार की रात रनों की बौछार के बीच अंतिम ओवर का रोमांच भी दिखा, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अंतिम गेंद पर मिले बाई रन से लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) पूर्ण अंक ले उड़ा और एक विकेट की जीत से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में फिर शीर्ष पर जा पहुंचा।
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗚𝗔𝗠𝗘 🤯🤯🤯@LucknowIPL pull off a last-ball win!
A roller-coaster of emotions in Bengaluru 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/76LlGgKZaq#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/96XwaYaOqT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023
आरसीबी के लिए विराट, फाफ डुप्लेसी व मैक्सवेल ने जड़े अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मेजबान आरसीबी ने शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों – विराट कोहली (61 रन, 44 गेंद, चार छक्के, चार चौके), फाफ डुप्लेसी (नाबाद 79 रन, 46 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके) व ग्लेन मैक्सवेल (59 रन, 29 गेंद, छह छक्के, तीन चौके) की मदद से दो विकेट पर ही 212 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में एलएसजी ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 213 रन बनाकर चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज कर ली जबकि आरसीबी को तीन मैचों में दूसरी पराजय झेलनी पड़ी।
Incredible scenes.
Sum up that chase in one word 👇 #TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/jL5WmOzJ9v
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023
पूरन व स्टोइनिस ने एलएसजी को संजीवनी प्रदान की
कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरे एलएसजी की खराब शुरुआत हुई थी और मो. सिराज (3-22) व वेन पर्नेल (3-41) के सामने चार ओवरों में 23 पर तीन बल्लेबाज लौट चुके थे। फिर तूफानी अर्धशतक जड़ने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ निकोलस पूरन (62 रन, 19 गेंद, सात छक्के, चार चौके) व मार्कस स्टोइनिस (65 रन, 30 गेंद, पांच छक्के, छह चौके) और आयुष बदोनी (30 रन, 24 गेंद, चार चौके) की मदद से गाड़ी पटरी पर लौटी।
For scoring the fastest fifty of the season in a match-winning run chase, @nicholas_47 bagged the Player of the Match award 👏👏@LucknowIPL move to the 🔝 of the table with that resounding victory 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/76LlGgKZaq#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/Ot7HF37ojr
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023
अंतिम ओवर का रोमांच
अंततः अंतिम ओवर में नाटक देखने को मिला, जब एलएसजी का स्कोर 7-208 रन था। यानी उसे छह गेंदों पर सिर्फ पांच रन चाहिए थे। हर्षल पटेल (2-48) ने चार रनों के एवज में पहली पांच गेंदों पर दो पुछल्लों को लौटाकर दबाव भी बढ़ा दिया। अब अंतिम गेंद पर एक रन की जरूरत थी तो बाई रन ने एलएसजी को रोमांचक जीत दिला दी।
इसके पूर्व आरसीबी के लिए विराट व फाफ ने पहल विकेट के लिए 69 गेंदों पर 96 रन जोड़े। इस क्रम में 46वां पचासा जड़ने वाले विराट के नाम एक अनूठी उपलब्धि भी दर्ज हो गई, जब वह आईपीएल में 13 प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। विराट के लौटने के बाद फाफ व मैक्सवेल के बीच सिर्फ 50 गेंदों पर हुई 115 रनों की साझेदारी से स्कोर 210 रनों के पार पहुंच गया।
मंगलवार का मैच : दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (दिल्ली, शाम 7.30 बजे)।