
लंबी दूरी की धाविका अर्चना जाधव डोप टेस्ट में विफल, एआईयू ने लगाया 4 वर्षों का प्रतिबंध
नई दिल्ली, 18 मार्च। विश्व एथलेटिक्स की एथलीट इंटीग्रिटी यूनिट (AIU) ने भारत की लंबी दूरी की धाविका अर्चना जाधव पर जनवरी में डोप परीक्षण में विफल रहने के कारण मंगलवार को चार वर्षों का प्रतिबंध लगा दिया गया। अर्चना ने बार-बार याद दिलाने पर भी डोप परीक्षण में असफल रहने के खिलाफ अपील नहीं की, जिससे विश्व एथलेटिक्स ने यह मान लिया कि वह अपना अपराध स्वीकार करती हैं और इसलिए उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
नासिक की रहने वालीं अर्चना ने आखिरी बार अक्टूबर, 2024 में दिल्ली हाफ मैराथन में भाग लिया था, जिसमें वह लिली दास, कविता यादव और प्रीति लांबा के पीछे चौथे स्थान पर रहीं थी। जाधव का 10,000 मीटर में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35:44.26 और हाफ मैराथन में 1:20:21 है। 3,000 मीटर में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10:28.82 है।
एथलीट इंटीग्रिटी यूनिट के अनुसार जाधव का जो नमूना पिछले वर्ष दिसम्बर में पुणे हाफ-मैराथन के दौरान लिया गया था, उसमें प्रतिबंधित पदार्थ ऑक्सेंड्रोलोन था। यह सिंथेटिक एनाबॉलिक स्टेरॉयड शरीर में प्रोटीन उत्पादन और मांसपेशियों के निर्माण में मदद करता है।
The AIU has banned Archana Laxman Jadhav (India) for 4 years from 7 January 2025 for Presence/Use of a Prohibited Substance (Oxandrolone). DQ results from 15 December 2024
Details here: https://t.co/oOLTdKLcsy pic.twitter.com/t2nqPk2PD5— Athletics Integrity Unit (@aiu_athletics) March 18, 2025
अर्चना पर 7 जनवरी से लागू हुआ प्रतिबंध
अर्चना पर प्रतिबंध सात जनवरी से लागू हुआ। जाधव इस अवधि के लिए अस्थायी तौर पर निलंबित थी। 15 दिसम्बर, 2024 से उनके सभी परिणाम अयोग्य माने जाएंगे और उन्हें इस अवधि के लिए सभी पुरस्कार, पदक, अंक, पुरस्कार और उपस्थिति राशि जमा करने होंगे। उन्होंने 25 फरवरी को एआईयू को एक ईमेल में उल्लंघन के आरोप का जवाब देते हुए कहा था, ‘मुझे बेहद खेद है सर…मैं आपके फैसले का स्वागत करती हूं।’
डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन
एआईयू ने कहा कि इस संवाद को लेकर उसकी समझ यह थी कि जाधव को सुनवाई की आवश्यकता नहीं थी और वह निकाय से निर्णय से संतुष्ट थी। एआईयू ने कहा कि फिर भी जाधव को सूचित किया गया कि उनके पास यह स्वीकार करने के लिए तीन मार्च तक का समय है कि उन्होंने डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन किया है। इसके बाद भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने 28 फरवरी को उन्हें इसकी याद दिलाई। हालांकि, एआईयू को जाधव से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।