लियोनेल मेसी की अर्जेंटीनी टीम का भारत दौरा रद, कोच्चि में 17 नवम्बर को खेला जाना था नुमाइशी मैच
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। विश्व फुटबॉल के दिग्गजों में शुमार लियोनेल मेसी की अगुआई में मौजूदा फीफा (FIFA) विश्व कप चैम्पियन अर्जेंटीनी टीम का अगले माह प्रस्तावित भारत दौरा रद हो गया है। अर्जेंटीनी टीम को आगामी 17 नवम्बर को केरल में कोच्चि स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नुमाइशी मैच खेलना था। यह बहुप्रचारित मुकाबला अब फीफा की अगली अंतरराष्ट्रीय मैच विंडो में आयोजित किया जाएगा।
इस दोस्ताना मैच की प्रायोजक रिपोर्टर ब्रॉडकास्टिंग कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एंटो ऑगस्टिन ने मुकाबला रद होने की जानकारी सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म पर साझा की है। एंटो ऑगस्टिन ने फेसबुक पर लिखा कि मैच के लिए फीफा से अनुमति मिलने में देरी हुई, जिसके चलते अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।
उल्लेखनीय है कि अर्जेंटीना के साथ इस नुमाइशी फुटबॉल मैच की घोषणा केरल के खेल मंत्री ने की थी। हालांकि, एक समय मंत्री ने खुद कहा था कि यह मैच रद कर दिया गया है, लेकिन अगस्त में एएफए ने पुष्टि की थी कि टीम कोच्चि में खेलेगी। फिलहाल अब यह मैच आधिकारिक रूप से रद कर दिया गया है।
