आयकर विभाग की नई वेबसाइट लॉन्च : अब आप ऑनलाइन दाखिल कर सकते हैं रिटर्न, 24 घंटे कॉल सेंटर की सुविधा
नई दिल्ली, 7 जून। वित्त मंत्रालय ने देश के करोड़ों आयकर दाताओं को रिटर्न दाखिल करने में आसानी और आधुनिक सुविधाओं का लाभ देने के उद्देश्य से सोमवार को आयकर विभाग का नया पोर्टल जारी किया।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार नई वेबसाइट www.incometax.gov.in के जरिेए न सिर्फ आयकर रिटर्न दाखिल करना बहुत आसान बल्कि रिफंड की प्रक्रिया भी तेज होगी। हालांकि, नया पोर्टल लॉन्च होते ही क्रैश हो गया।
18 जून से नया टैक्स पेमेंट सिस्टम भी शुरू होगा
फिलहाल सीबीडीटी 18 जून से एक नया टैक्स पेमेंट सिस्टम भी शुरू करने जा रहा है। पोर्टल लॉन्च किए जाने के बाद एक मोबाइल एप भी जारी किया जाएगा। इसके बाद करदाता अपने मोबाइल से भी रिटर्न भर सकते हैं। ज्ञातव्य है नई वेबसाइट की लॉन्चिग के कारण ही एक से छह जून तक पुरानी वेबसाइट पर काम नहीं हो पा रहा था।
गौरतलब है कि पुरानी वेबसाइट पर वेतन, बचत आदि की जानकारी तो पहले ही मिलती थी। हालांकि, नए पोर्टल पर बचत के अलावा किसी भी तरह के डिविडेंड (लाभांश), टीडीएस और अन्य तरह की जानकारी भी पहले से ही फार्म में भरी हुई मिलेगी। इससे वेतनभोगियों और पेंशनर्स को आयकर रिटर्न भरने में और ज्यादा आसानी होगी। कारोबारियों को भी पहले के मुकाबले रिटर्न में कई तरह की नई जानकारियां पहले से भरी मिलेंगी।
सीबीडीटी के शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया था, ‘कर भुगतान की नई प्रणाली का अभ्यस्त होने में करदाता को कुछ समय लग सकता है। हम चाहते हैं कि उपयोग करने से पहले सभी करदाता इसकी विशेषताओं को अच्छी तरह से समझ लें। हम अपने सभी करदाताओं और शेयर धारकों से का नया पोर्टल शुरू होने के बाद शुरुआत में धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं। यह एक बहुत बड़ा बदलाव है और कर भुगतान के नए सिस्टम समेत इसकी अन्य सभी सुविधाएं भी जल्द ही शुरू हो जाएंगी।’
पांच खास फीचरों से लैस नई वेबसाइट
आयकर विभाग की नई वेबसाइट में पांच खास फीचरों को समाहित किया गया है। इसमें करदाताओं की मदद के लिए मुफ्त में सॉफ्टवेयर मिलेगा, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति रिटर्न दाखिल करना सीख सकेगा। साथ थी अगर किसी के मन में कोई दुविधा या सवाल रहे तो इसका जवाब भी यहां मिलेगा।
वेबसाइट लॉगइन करने के बाद ही डैशबोर्ड पर सभी जरूरी जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी ताकि यूजर उसे समझ सकें और जरूरत के हिसाब से अपनी कार्यवाही आगे बढ़ा सकें। यानी इससे आईटीआर फाइल करना, उसे रिव्यू करना और कोई एक्शन लेना आसान हो जाएगा।
डेक्सटॉप/लैपटॉप वर्जन पर जो सुविधा उपलब्ध रहती है, वह अब मोबाइल पर भी उपलब्ध रहेगी। मोबाइल एप के जरिए कहीं से भी रिटर्न दाखिल किया जा सकेगा। नए पोर्टल पर इनकम टैक्स रिटर्न प्रोसेस करने की सुविधा रहेगी, इससे रिफंड जल्दी आएगा। नए पोर्टल पर नई पेमेंट सुविधा भी रहेगी। इससे यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग से भी भुगतान किया जा सकेगा।
सहूलियत के लिए 24 घंटे कॉल सेंटर की भी सुविधा
करदाताओं के लिए 24 घंटे कॉल सेंटर की सुविधा भी मिलेगी। कॉल सेंटर में कभी भी कोई भी आईटीआर दाखिल करने वाला व्यक्ति अपनी समस्याएं बता पाएगा और उसे तुरंत ही हल मिल सकेगा। इसके अलावा करदाताओं को राहत देने के लिए वेबसाइट में ट्यूटोरियल, वीडियो और चैटबॉट या लाइव एजेंट जैसे सिस्टम शामिल किए गए हैं, जिनसे करदाताओं की मुश्किलों का समाधान किया जा सके।