1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. हिमाचल प्रदेश : मूसलाधार बारिश के बीच भूस्खलन से कई घर बर्बाद, मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध
हिमाचल प्रदेश : मूसलाधार बारिश के बीच भूस्खलन से कई घर बर्बाद, मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध

हिमाचल प्रदेश : मूसलाधार बारिश के बीच भूस्खलन से कई घर बर्बाद, मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध

0
Social Share

शिमला, 9 जुलाई। उत्तर भारत के कई राज्यों में दो दिनों से बारिश का कहर जारी है। इनमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कई इलाकों में ‘भारी से बहुत भारी’ बारिश दर्ज की गई है।

हिमाचल प्रदेश में तो रविवार की बारिश के बीच भयावह दृश्य देखने को मिला। इस दौरान एक जगह एटीएम संग मकान बह गया तो कई कारें खिलौनों की तरह तैरती नजर आईं। भूस्खलन की भी घटनाएं सामने आई है, जिस कारण यातायात पर भी काफी असर पड़ा है।

राज्य के अलग-अलग हिस्सों से भयानक वीडियो देखने को मिले हैं। जारी वीडियो में यह देखने को मिला है भारी बारिश के कारण कई मकान बह गए है। साथ में कुछ गाड़ियों को भी तेज रफ्तार पानी में बहते हुए देखा गया है।

राज्य में मौसम के हालात को देखते हुए एचपी ट्रैफिक, टूरिस्ट और रेलवे पुलिस ने ट्वीट में लिखा है, ‘भारी बारिश और उसके बाद भूस्खलन और जलभराव के कारण शिमला-कालका हेरिटेज रेल ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही आज रद कर दी गई है।’

मकान के साथ एटीएम भी बह गया

एक वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक रोड पर स्थित मकान में एटीएम भी था। ऐसे में बारिश के तेज बहाव के कारण मकान के साथ एटीएम भी बह गया है। यही नहीं मनाली में गुरुद्वारा मणिकरण साहिब के परिसर में भी पानी घुस गया है और भारी प्रभाव के कारण गुरुद्वारे का मुख्य द्वार भी डूब गया है।

एक दूसरे वीडियो में यह देखने को मिला है कि मनाली के ब्यास नदी के तट पर खड़ी कई पर्यटकों की गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गई हैं। इसके अलावा भूस्खलन के कारण कई घर भी तबाह और बर्बाद होते दिख रहे हैं।

बारिश और भूस्खलन से राज्य के कई इलाके प्रभावित

गौरतलब है कि एक तरफ जहां भारी बारिश के कारण यातायात पर बुरा असर पड़ा है वहीं दूसरी और भूस्खलन के बाद मनाली-चंडीगढ़ हाईवे बंद होने की खबरें सामने आई हैं। यही नहीं शिमला जिले के कोटगढ़ क्षेत्र में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जिसके परिणामस्वरूप एक घर ढह गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई है।

पिछले 36 घंटों में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने राज्यभर में 13 भूस्खलन और नौ अचानक बाढ़ की सूचना दी है। रातभर हुई भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में उफनती ब्यास नदी के किनारे भूस्खलन के कारण मंडी और कुल्लू के बीच चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है।

कालका-शिमला रेलवे मार्ग भी प्रभावित

मंडी जिले के पंडोह के पास भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे प्रभावित क्षेत्र में सैकड़ों वाहन फंस गए है। हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला रेलवे मार्ग पर भारी बारिश के कारण कोटी और सनवारा रेलवे स्टेशनों के बीच सुरंग नंबर 10 पर रेलवे ट्रैक भी बंद कर दिया गया है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code