पटना, 6 मई। देश के अन्य कई हिस्सों की तरह बिहार में भी कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या, कमजोर चिकित्सा व्यवस्था और ऑक्सीजन की कमी की लगातार खबरें आ रही हैं। इसी क्रम में प्रमुख विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भी सत्तारूढ़ नीतीश कुमार की सरकार पर हमलावर हो उठा है और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार पूरी तरह से विफल हो रही है.
राजद प्रमुख लालू ने एक ट्वीट में सरकार पर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कहा – ‘भाजपाई, नीतीश के इस राज का कोई नामकरण नहीं करना। बिहार में ऑक्सीजन, वैक्सीन, इंजेक्शन, बेड की तो छोड़िए, साधारण बुखार तक की दवा तक नहीं मिल रही। मुख्यमंत्री इस पर कोई जवाब भी नहीं देगा।’
गौरतलब है कि चारा घोटाले से जुड़े विभिन्न मामलों में लगभग साढ़े तीन वर्षों तक जेल में रहने के बाद हाल ही जमानत पर छूटे लालू प्रसाद फिर से राजनीति में सक्रिय होने लगे हैं। इसी क्रम में वह जल्द ही पार्टी के सभी उम्मीदवारों के साथ वर्चुअल बैठक करने वाले हैं।
इससे पूर्व दिन में नेता प्रतिपक्ष और लालू के पुत्र तेजस्वी यादव ने भी सरकार की विफलता को लेकर तंज कसा था. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि बिहार से एनडीए के 40 में 39 लोकसभा सांसद, नौ राज्यसभा सांसद और पांच केंद्रीय मंत्री हैं। 16 वर्षों से एनडीए के सीएम नीतीश कुमार और दो-दो उप मुख्यमंत्री हैं. इसके बाद भी बिहार वैक्सीन, ऑक्सीजन और बेड की उपलब्धता में देश में सबसे निचले पायदान पर है। यह सरकार की विफलता को दिखाता है।
बिहार में कोरोना के ताजा हालात पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में 14,836 नए केस दर्ज किए गए और 61 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 11,726 मरीज स्वस्थ भी हुए। राज्य में 1,13,480 मरीजों का उपचार चल रहा है।