ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार ने संभाली कमान
नई दिल्ली, 29 दिसम्बर। जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में आज शुरू हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अटकलों के अनुरूप अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ललन सिंह के इस्तीफे के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पार्टी की कमान संभाल ली।
पिछले कुछ दिनों से यह खबर सुर्खियों में थी कि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाकर नीतीश कुमार खुद कमान संभालेंगे। पार्टी नेता केसी त्यागी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जदयू का अध्यक्ष चुना गया। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुई पार्टी की बैठक से नीतीश कुमार कुछ देर बाद ही चले गए। हालांकि, बैठक में कई अन्य नेता मौजूद रहे।
वहीं जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने बताया कि ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ना है, जिसके लिए उन्हें समय नहीं मिलता है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है और नीतीश कुमार का नाम (पार्टी अध्यक्ष के लिए) प्रस्तावित किया है और सीएम ने इसे स्वीकार कर लिया है।
लोकसभा चुनाव से पहले जदयू में हुए इस बदलाव को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह मामला उस वक्त सामने आया था, जब पार्टी के भीतर आपसी कलह बढ़ गई। इस कलह के संकेत तब सामने आए, जब नई दिल्ली में जदयू कार्यालय में नीतीश और अन्य नेताओं के स्वागत वाले पोस्टरों से ललन सिंह का नाम और तस्वीर स्पष्ट रूप से गायब थी। इन सब कलहों के बीच, आखिरकार आज ललन सिंह ने अपना इस्तीफा सौंप दिया।