मलेशिया ओपन बैडमिंटन : लक्ष्य सेन व आयुष शेट्टी पुरुष एकल के दूसरे दौर में, मालविका की चुनौती टूटी
कुआलालम्पुर, 6 जनवरी। भारत के शीर्षस्थ शटलर लक्ष्य सेन ने मंगलवार को यहां कुछ विषम परिस्थितियों से गुजरने के बावजूद नए सत्र की श्रेष्ठ शुरुआत की और सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को तीन गेमों तक खिंचे कड़े संघर्ष में परास्त कर पेट्रोनास मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली।
सेन के अलावा कर्नाटक के 20 वर्षीय युवा शटलर आयुष शेट्टी ने भी BWF टूर में नए सत्र की पहली स्पर्धा में जीत से शुरुआत की। लेकिन महिला एकल में मालविका बंसोड को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।
लक्ष्य की सिंगापुर के जिया हेंग पर कठिन जीत
पिछले सत्र के आखिर में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीतने वाले 24 वर्षीय सेन ने एक्सियाटा एरेना के कोर्ट नंबर तीन पर खेले गए दिन के चौथे मैच में विश्व रैंकिंग में 21वें नंबर के खिलाड़ी तेह को 70 मिनट में 21-16 15-21 21-14 से हराया। विश्व चैम्पियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता और मौजूदा विश्व नंबर 13 सेन का अगला हांगकांग के ली चेउक यिउ से होगा, जिन्होंने छठी सीड मुकाबला फ्रांसीसी क्रिस्टो पोपोव को चौंकाते हुए 13-21, 21-19, 23-21 से जीत हासिल की।
शेट्टी ने मलेशियाई ली जी जिया को 39 मिनट में शिकस्त दी
उधर कोर्ट नंबर एक पर आठवां मैच खेलने उतरे विश्व नंबर 32 शेट्टी ने मलेशियाई ली जी जिया को 39 मिनट में 21-12, 21-17 से शिकस्त दी। शेट्टी को अब सर्वोच्च वरीय चीनी स्टार शी यू की की कड़ी चुनौती से मिलेगी। शीयू ने डेनिस स्पर्धी रासमस गेम्के को 23-21, 21-15 से मात दी।
Ayush Shetty 🇮🇳 vs Lee Zii Jia 🇲🇾 | Explosive rallies and powerful smashes.#BWFWorldTour #MalaysiaOpen2026 pic.twitter.com/VUozcez5NQ
— BWF (@bwfmedia) January 6, 2026
हालांकि बाएं घुटने की चोट के कारण छह महीने के अंतराल बाद वापसी करने वाली मालविका बंसोड को महिला एकल केपहले दौर में थाईलैंड की सातवीं वरीयता प्राप्त और पूर्व विश्व चैंपियन रत्चनोक इंतानोन के हाथों 35 मिनट में 11-21 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।
सिंधु और सात्विकसाईराज-चिराग बुधवार को शुरू करेंगे अभियान
इस बीच पूर्व विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु बुधवार को महिला एकल में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी जबकि पुरुष युगल में वर्ष 2024 के उपजेता और विश्व नंबर तीन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। कई अन्य युवा भारतीय शटलर भी जोर आजमाते दिखेंगे।
