1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को दी चुनौती – एक बार कह दें, वह खालिस्तानियों के खिलाफ लड़ेंगे
कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को दी चुनौती – एक बार कह दें, वह खालिस्तानियों के खिलाफ लड़ेंगे

कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को दी चुनौती – एक बार कह दें, वह खालिस्तानियों के खिलाफ लड़ेंगे

0
Social Share

नई दिल्ली, 19 फरवरी। ख्यातिनाम कवि और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर फिर पलटवार करते हुए चुनौती दी है कि यदि उनमें दम है तो एक बार कह दें कि वह खालिस्तानियों के खिलाफ लड़ेंगे और उन्हें दिल्ली या अन्य किसी राज्य में पनपने नहीं देंगे।

ज्ञातव्य है कि अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को कुमार विश्वास के लगाए आरोपों के जवाब में मीडिया के सामने आए थे और कुमार पर तंज कसते हुए कहा था कि उस शायर का शुक्रिया, जिसने इतने बड़े आतंकवादी को पकड़ा। कुमार ने दो दिन पहले उनपर आरोप लगाया था कि वह अलगाववादियों के समर्थक रहे हैं और स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) का पहला सीएम बनने की चाहत भी रखते हैं।

बड़े आत्मविश्वास के साथ सफेद झूठ बोलने में माहिर हैं केजरीवाल

केजरीवाल की सफाई के बाद कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘केजरीवाल दो चीजों में बहुत माहिर हैं। पहला कि बड़े आत्मविश्वास के साथ सफेद झूठ बोलना। और दूसरा कि एक सूरत बनाकर यह सिद्ध करना कि पूरी दुनिया उनके पीछे पड़ी हुई है। इस प्रक्रिया से उन्होंने एक समय में पूरे देश को मूर्ख बनाया। फिर हम साथियों को मूर्ख बनाया। फिर प्रदेश के लोगों पर डोरा डाला।’

कुमार विश्वास ने दिल्ली के सीएम को चुनौती देते हुआ कहा, “मैं बतौर ‘आप’ संस्थापक इस देश में तोड़ने वाली किसी भी चीज के खिलाफ खून की आखिरी बूंद तक लड़ूंगा। वो ये कह दें कि मैं खालिस्तान के खिलाफ लड़ूंगा। वो कह दें कि मैं खालिस्तानियों को पनपने नहीं दूंगा। दिल्ली में और किसी राज्य में पनपने नहीं दूंगा। वो कह दें कि खालिस्तान मेरी खून की आखिरी बूंद तक साकार नहीं होगा। इतनी बात कहने में क्या दिक्कत है।”

पिछले चुनाव में आतंकवादी समूहों से हमदर्दी रखने वाले लोग केजरीवाल के घर आते थे

कुमार ने कहा, ‘सरकारें जीतें या हारें, लेकिन देश की बात आती है और किसी इंटरव्यू में मेरे मुंह से एक वाक्य निकला तो उसमें इतनी परेशानी क्यों? वह आएं और बात करें। मैं पूछना चाहता हूं कि आपको किसी ने आतंकवादी नहीं कहा। पर देश को बताइए कि पिछले चुनाव में आपके घर पर आतंकवादी समूहों से हमदर्दी रखने वाले लोग, बात कराने वाले लोग आते थे कि नहीं। जब मैंने उसपर आपत्ति जताई तो पंजाब की मीटिंग से मुझे बाहर कर दिया गया।’

‘मैंने रंगेहाथ केजरीवाल के घर पर ऐसी मीटिंग पकड़ी थी’

कुमार विश्वास ने दावा करते हुए कहा, ‘मैंने रंगेहाथ केजरीवाल के घर पर ऐसी मीटिंग पकड़ी थी। घर के बाहर एक प्रहरी खड़ा था, उसे धक्का मारकर अंदर गया तो वही लोग बैठे थे। उन्होंने कहा था कि कुछ नहीं..इसका बड़ा फायदा हुआ। तो वह ये सब नहीं बताएंगे, बाकी आरोप-प्रत्यारोप करते रहेंगे।’

वह किसी प्लेटफॉर्म पर आकर बहस क्यों नहीं करते

‘आप’ के पूर्व नेता ने चुनौती देते कहा, ‘वह किसी प्लेटफॉर्म पर आकर बहस क्यों नहीं करते। मुझे वह कह रहे हैं कवि है, हास्य कवि है। मैं तो पढ़ा-लिखा हूं। फर्स्ट क्लास हूं। गोल मेडलिस्ट हूं और 17 साल तक पढ़ाया हूं। आप (केजरीवाल) तो ऐसे हास्य कलाकार को लेकर घूम रहे हो, जिसने दसवीं-बारहवीं भी तीन बार में की है। यह देश का मुद्दा है।’

कुमार विश्वास ने अपने इस इंटरव्यू का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘फ्लावर समझा है क्या।’ इसके साथ ही एक ट्वीट में उन्होंने लिखा – ये कौन लोग हैं, जो धमकी दे रहे हैं कि ‘तू पंजाब इलेक्शन से बाहर रह नहीं तो ऐसा कर देंगे, वैसा कर देंगे’। इनका क्या दांव पर लगा है? तो सुनो परदेसी और देसी अजगरो – ‘झूठ के पैरहन में लिपटे हुए, सच की बांकी अदाएं क्या समझें, बीन पर बिल से निकलने वाले बांसुरी की सदाएं क्या समझें।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code