1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. एशिया कप : विराट व राहुल के शतकीय प्रहारों के बाद कुलदीप की अचूक गेंदबाजी, भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से रौंदा
एशिया कप : विराट व राहुल के शतकीय प्रहारों के बाद कुलदीप की अचूक गेंदबाजी, भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से रौंदा

एशिया कप : विराट व राहुल के शतकीय प्रहारों के बाद कुलदीप की अचूक गेंदबाजी, भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से रौंदा

0
Social Share

कोलम्बो, 11 सितम्बर। बारिश की बाधा के बीच दो दिनों (रिजर्व डे सहित) में निर्णीत एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अहम सुपर फोर मुकाबले के दौरान सोमवार को टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर पूरी तरह हावी दिखी और पड़ोसियों को 228 रनों से रौंदते हुए पूर्ण अंक अर्जित कर लिए।

भारत के 356 रनों के जवाब में 128 पर बिखरा पाकिस्तान

आर. प्रेमदासा स्टेडयिम में लगातार दूसरे दिन नम मौसम के बीच भारत ने 24.1 ओवरों में दो विकेट पर 147 रनों से पारी आगे बढ़ाई तो विराट कोहली (नाबाद 122 रन, 94 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) और केएल राहुल (नाबाद 111 रन 106 गेंद, दो छक्के, 12 चौके) के शानदार शतकीय प्रहारों से स्कोर 50 ओवरों में दो विकेट पर ही 356 रनों तक जाकर थमा।

आर प्रेमदासा में रनों के लिहाज से एक दिनी मैच में सबसे बड़ी जीत

इसके बाद कलाई के वामहस्त स्पिनर कुलदीप यादव (5-25) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने करिश्माई प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का 32 ओवरों में 128 रनों पर ही पुलिंदा बांध दिया, जिसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। इसके साथ ही आर प्रेमदासा स्टेडियम में किसी एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में रनों के अंतर के मामले में सबसे बड़ी जीत सामने आ गई।

विराट व राहुल के बीच 233 रनों की अटूट साझेदारी

उल्लेखनीय है कि पिछली शाम बारिश से खेल रुकने तक कप्तान रोहित शर्मा (56) व शुभमन गिल (58) की सलामी जोड़ी ने शतकीय भागीदारी से भारत को ठोस शुरुआत दी थी। आज रिजर्व डे के दिन भी बारिश के चलते लगभग डेढ़ घंटा विलंब से मुकाबला आगे बढ़ा तो विराट और राहुल ने, जो पिछली शाम क्रमशः आठ व 17 रनों पर खेल रहे थे, नजरें जमाने में ज्यादा वक्त नहीं लिया और रौ में आते ही पाकिस्तानी गेंदबाजी को बौना बनाकर रख दिया। इस मैच के जरिए करिअर का 77वां अंतरराष्ट्रीय सैकड़ा जड़ने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कोहली और राहुल के बीच 194 गेंदों पर 233 रनों की अटूट साझेदारी आ गई। इसके साथ ही टीम इंडिया अपने प्रतिद्वंद्वियों को दुरुह लक्ष्य देने में सफल हो गई।

स्कोर कार्ड

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। जसप्रीत बुमराह ने इमाम उल हक (9) को आउट कर शुरुआती झटका दिया। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने कप्तान बाबर आजम (10) को बोल्ड किया। वहीं 12वें ओवर में रिजवान (2) भी शार्दुल ठाकुर के शिकार हो गए (3-47)।

फखर जमां (27) रहे पाकिस्तान के सर्वोच्च स्कोरर

ओपनर फखर जमां (27 रन, 50 गेंद, दो चौके) व आगा सलमान (23 रन, 32 गेंद, दो चौके) ने बिखराव रोकने की कोशिश की और 30 रन जोड़े थे, तभी कुलदीप ने जमां को बोल्ड मारा। उधर इफ्तेखार अहमद (23 रन, 35 गेंद, एक चौका) ने सलमान के साथ स्कोर 96 तक पहुंचाया था। यहीं कुलदीप ने निर्णायक जोर लगाया और त्वरित अंतराल पर अगले चारों विकेट लेकर पाकिस्तान को 8-128 पर समेट दिया। पाक टीम के अंतिम दो बल्लेबाज नसीम शाह और हारिस रउफ चोट के चलते बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।

भारत की आज श्रीलंका से मुलाकात

इस बीच भारतीय टीम लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी मैदान पर दिखेगी, जब इसी स्टेडियम में उसकी सुपर फोर के मैच में श्रीलंका से मुलाकात होगी। श्रीलंका अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हरा चुका है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code