प्रथम एक दिनी – कुलदीप व जडेजा ने स्पिन मूलक पिच पर कैरेबियाई बल्लेबाजों को नचाया, भारत की आसान जीत
ब्रिजटाउन (बारबेडोस), 27 जुलाई। टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज में भी सहज शुरुआत की और गुरुवार को यहां केनजिंग्टन ओवल में खेले गए कम स्कोर वाले पहले एक दिनी मुकाबले में 163 गेंदों के शेष रहते वेस्टइंडीज को पांच विकेट से धोकर रख दिया।
India take a 1-0 lead in the ODI series 🙌#WIvIND | 📝: https://t.co/FFklS75Jr0 pic.twitter.com/TPI1Oa5Le9
— ICC (@ICC) July 27, 2023
23 ओवरों में 114 पर बिखरा विंडीज, अंतिम 7 बल्लेबाज 26 रनों के भीतर लौटे
भारतीय टीम के दो वामहस्त स्पिनरों – कुलदीप यादव (4-6) और रवींद्र जडेजा (3-37) ने कैरेबियाई बल्लेबाजों को नचा कर रख दिया और एक समय 88 पर तीन विकेट वाले मेजबान दल के अंतिम सात बल्लेबाज सिर्फ 26 रनों के भीतर चले बने। इनमें पहले तीन विकेट जडेजा और उसके बाद के चार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप के हाथ लगे। नतीजा यह हुआ कि कप्तान साई होप की एकल कोशिश (43 रन, 45 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के बीच विंडीज टीम 23 ओवरों में 114 रनों पर ही बिखर गई।
🚨 Milestone Alert 🚨#TeamIndia pair of @imkuldeep18 (4⃣/6⃣) & @imjadeja (3⃣/3⃣7⃣ ) becomes the first-ever pair of Indian left-arm spinners to scalp 7⃣ wickets or more in an ODI 🔝 #WIvIND pic.twitter.com/F18VBegnbJ
— BCCI (@BCCI) July 27, 2023
किशन के पचासे के बीच 23वें ओवर में भारत ने लक्ष्य पाया
जवाबी काररवाई में भारत ने ओपनर ईशान किशन के अर्धशतक (52 रन, 46 गेंद, एक छक्का, सात चौके) की मदद से 22.5 ओवरों में पांच विकेट पर 118 रन बना लिए। दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर शनिवार को दूसरा वनडे खेला जाएगा।
Starting the ODI series on a winning note 👏 👏#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/fVbEHRSmAw
— BCCI (@BCCI) July 27, 2023
कम स्कोर के बावजूद भारतीय बल्लेबाजी में भी झोल दिखा
हालांकि कम स्कोर के बावजूद भारतीय बल्लेबाजी में भी झोल दिखा और किशन के साथ कप्तान रोहित शर्मा के स्थान पर पारी की शुरुआत में उतरे शुभमन गिल (सात रन, एक चौका), सूर्यकुमार यादव (19 रन, 25 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और हार्दिक पंड्या (पांच रन) अपने बल्ल का मुंह नहीं खोल सके।
फिलहाल जडेजा (नाबाद 16 रन, 21 गेंद, एक चौका) और सातवें क्रम पर उतरे रोहित (नाबाद 12 रन, 19 गेंद, दो चौके) ने छठे विकेट पर अटूट 21 रनों की साझेदारी से दल की सहज जीत सुनिश्चित की। भारत ने प्रयोग के तौर पर विराट कोहली को बल्लेबाजी के लिए नहीं उतारा। वामहस्त स्पिनर गुडाकेश मोती ने वेस्टइंडीज की ओर से 26 रन पर दो विकेट चटकाए।
For his brilliant bowling performance to set up India's win, Kuldeep Yadav bags the Player of the Match award in the first ODI 👏 👏#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/PpcenB75Lw
— BCCI (@BCCI) July 27, 2023
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का दूसरा न्यूनतम स्कोर
कैरेबियाई बल्लेबाजी की दुर्गति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विंडीज टीम भारत के खिलाफ दूसरे न्यूनतम स्कोर पर बिखर गई। उसका न्यूनतम स्कोर 104 है, जो उसने 2018 में तिरुवनंतपुरम में बनाया था। आज कप्तान साई होप के अलावा दूसरे सर्वोच्च स्कोरर एलिक अथानाजे (22 रन, 18 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ही 20 रनों का आंकड़ा पार कर पाए।