1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल -17 : RCB के खिलाफ KKR की लगातार दूसरी जीत, अंतिम गेंद पर हुआ रोमांचक संघर्ष का फैसला
आईपीएल -17 : RCB के खिलाफ KKR की लगातार दूसरी जीत, अंतिम गेंद पर हुआ रोमांचक संघर्ष का फैसला

आईपीएल -17 : RCB के खिलाफ KKR की लगातार दूसरी जीत, अंतिम गेंद पर हुआ रोमांचक संघर्ष का फैसला

0
Social Share

कोलकाता, 21 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) का मौजूदा संस्करण रोमांच की पराकाष्ठा तक खिंचे एक और मुकाबले का साक्षी बना, जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रविवार को यहां अंतिम गेंद पर एक रन से जीत हासिल की और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को इस सत्र में लगातार दूसरी शिकस्त दी। दोनों टीमों के बीच बेंगलुरु में गत 29 मार्च को खेला गया पहला मैच भी केकेआर ने सात विकेट से जीता था।

केकेआर के बड़े स्कोर में अय्यर का पचासा, फिल साल्ट की तूफानी पारी

ईडन गार्डन्स में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य केकेआर ने कप्तान श्रेयस अय्यर (50 रन, 36 गेंद, एक छक्का, सात चौके) व ओपनर फिल साल्ट (48 रन, 14 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) की अगुआई में अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से छह विकेट पर 222 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।

विल जैक्स व ग्रीन के अर्धशतक के बावजूद आरसीबी लक्ष्य नहीं पा सका

जवाब में विल जैक्स (55 रन, 32 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) व कैमरन ग्रीन (52 रन, 23 गेंद, पांच छक्के, तीन चौके) के बीच शतकीय भागीदारी और अन्य बल्लेबाजों की कोशिशों के बावजूद आरसीबी की टीम 20 ओवरों मे सभी विकेट गंवाकर 221 रनों तक जाकर ठहर गई।

अंतिम ओवर का रोमांच

मुकाबले के अंतिम ओवर के रोमांच की बात करें तो बेंगलुरु को 21 रन चाहिए थे और दो विकेट शेष थे। मिचेल स्टार्क के इस ओवर में कर्ण शर्मा (20 रन, सात गेंद, तीन छक्के) ने चार गेंदों तीन छक्के जड़ दिए। यानी दो गेंदों पर सिर्फ तीन रन चाहिए थे। लेकिन, पांचवीं गेंद पर कर्ण को स्टार्क ने फालोथ्रू में असाधारण कैच से लौटा दिया। अंतिम गेंद लॉकी फर्ग्यूसन (एक रन) ने कवर्स की दिशा में शॉट खेला और दो रन के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने एक रन पूरा किया, लेकिन दूसरा रन लेने से पहले रन आउट हो गए। इस तरह RCB ने रोमांचक मुकाबला एक रन से गंवा दिया।

केकेआर दूसरे स्थान पर उछला, आरसीबी की लगातार छठी हार

इस परिणाम के साथ ही केकेआर सात मैचों में पांचवीं जीत से 10 अंक लेकर तालिका में रॉजस्थान रॉयल्स (12 अंक) के बाद फिर दूसरे स्थान पर जा पहुंचा है। उसने सनराइजर्स हैदराबाद (10 अंक) को तीसरे स्थान पर धकेला। वहीं आरसीबी की आठ मैचों में यह लगातार छठी और कुल सातवीं हार थी और वह सिर्फ दो अंकों के चलते फिसड्डी बना हुआ है। अब यह कहना मुश्किल है कि बचे छह मैचों में आरसीबी की टीम किस हद तक वापसी करेगी।

जैक्स व पाटीदार के बीच 48 गेंदों पर 102 रनों की भागीदारी

मुकाबले की बात करें तो कठिन लक्ष्य के समक्ष विराट कोहली (18 रन, सात गेंद, दो छक्के, एक चौका) व कप्तान फाफ डुप्लेसी (सात रन) जल्द निकल गए। लेकिन विल जैक्स व रजत पाटीदार ने उतरते ही आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया और पॉवरप्ले के खात्मे पर 74 रन बन चुके थे। जैक्स व पाटीदार की 48 गेंदों पर 102 रनों की भागीदारी पर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ आंद्रे रसेल (3-25) ने न सिर्फ विराम लगाया वरन 12वें ओवर में दोनों जमे-जमाए बल्लेबाजों के लौटने से रन गति भी पर कुछ हद तक अंकुश लग गया (4-138)।

स्कोर कार्ड

हालांकि सुयष प्रभुदेसाई (24 रन, 18 गेंद, तीन चौके), दिनेश कार्तिक (25 गेंद, 18 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व कर्ण शर्मा ने जोर लगाया, लेकिन रसेल, हर्षित राणा (2-33) व सुनील नरेन (2-34) सहित अन्य गेंदबाजों ने उनके प्रयासों को फलीभूत नहीं होने दिया।

फिल साल्ट के सहारे केकेआर ने पॉवरप्ले में उड़ाए 75 रन

इसके पूर्व केकेआर की पारी में फिल साल्ट ने उतरते ही चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी। वह सुनील नरेन (10 रन, 15 गेंद, दो चौके) संग 26 गेंदों पर 56 रन जोड़कर मो. सिराज के शिकार हो गए। इसके बाद नरेन व अंगकृष रघुवंशी (3) को यश दयाल (2-56) ने लौटा दिया। लेकिन पॉवरप्ले की समाप्ति तक 75 रन जुड़ चुके थे।

रसेल व रमनदीप ने 16 गेंदों पर ठोक दिए अटूट 43 रन

वेंकटेश अय्यर (16 रन, आठ गेंद, तीन चौके) व रिंकू सिंह (24 रन, 16 गेंद, एक छक्का, दो चौके) तेजी दिखाने में लौटे जबकि पचासा पूरा करने के बाद श्रेयस 18वें ओवर में कैमरन ग्रीन (2-35) के दूसरे शिकार बने (6-179)। लेकिन आंद्रे रसेल (नाबाद 27 रन, 20 गेंद, चार चौके) व रमनदीप सिंह (नाबाद 24 रन, नौ गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने 16 गेंदों पर 43 रन ठोकते हुए टीम को 222 रनों तक पहुंचा दिया, जो अंत में निर्णायक साबित हुआ।

सोमवार का मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस (जयपुर, शाम 7.30 बजे)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code