आईपीएल 2023 : अंतिम गेंद पर जीता केकेआर, घर में मिली हार का सनराइजर्स हैदराबाद से चुकाया हिसाब
हैदराबाद, 4 मई। अंक तालिका की निचली कतार में संघर्षरत दो टीमों के बीच गुरुवार की रात यहां उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रोचक संघर्ष देखने को मिला, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अंतिम गेंद पर पांच रनों से जीत हासिल की और ईडन गार्डन्स में गत 14 अप्रैल को इसी प्रतिद्वंद्वी के हाथों 23 रनों की पराजय का हिसाब भी बराबर कर दिया।
#KKR clinch a nail-biter here in Hyderabad as Varun Chakaravarthy defends 9 runs in the final over.@KKRiders win by 5 runs.
Scorecard – https://t.co/dTunuF3aow #TATAIPL #SRHvKKR #IPL2023 pic.twitter.com/g9KGaBbADy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
वरुण चक्रवर्ती ने अंतिम ओवर में सिर्फ 3 रन देकर जीत सुनिश्चित की
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट पर 171 रन बनाए थे। लेकिन मेजबान टीम आठ विकेट खोकर 166 रनों तक जाकर ठिठक गई। आखिरी ओवर में एसआरएच को जीत के लिए नौ रनों की दरकार थी। कप्तान नीतीश राणा ने आखिरी ओवर स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को देने का फैसला लिया, जो सटीक बैठा क्योंकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वरुण ने सिर्फ तीन रन दिए और एक विकेट अपने नाम कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। अंतिम गेंद पर भुवनेश्वर कुमार (नाबाद पांच रन) छक्का जड़कर हैदराबाद को जीत दिला सकते थे, लेकिन वह एक रन भी नहीं ले सके।
Varun Chakaravarthy is adjudged Player of the Match for his bowling figures of 1/20 as #KKR snatch a thrilling victory.
Scorecard – https://t.co/dTunuF3Ie4 #TATAIPL #SRHvKKR #IPL2023 pic.twitter.com/UwnB2U6IG7
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
केकेआर की 10 मैचों में चौथी जीत से आठ अंक हैं और वह आठवें स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की नौ मैचों में यह छठी हार थी और वह छह अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स के साथ अंतिम पायदान पर है। हालांकि नेट रन रेट के आधार पर हैदराबादी टीम दिल्ली से एक पायदान ऊपर नौवें स्थान पर है।
मार्करम व क्लासेन के बीच 47 गेंदों पर 70 रनों की भागीदारी
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतर मेजबानों ने 54 रन पही शीर्ष चार बल्लेबाज खो दिए थे। इनमें मयंक अग्रवाल (18 रन, 11 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व राहुल त्रिपाठी (20 रन, नौ गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के विकेट शामिल थे। हालांकि कप्तान मार्करम (41 रन, 40 गेंद, चार चौके) और हेनरिच क्लासेन (36 रन, 20 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने 47 गेंदों पर 70 रनों की भागीदारी से टीम की मुकाबले में वापसी करा दी।
मार्करम व अब्दुल समद (21 रन, 18 गेंद, तीन चौके) क्रीज पर थे तो एक बारगी लगा कि एसआएच जीत की लाइन में है। लेकिन 17वें ओवर की 5वीं गेंद पर मार्करम और आखिरी ओवर की तीसरी गेंद में असद के आउट होने से यह उम्मीद भी कमजोर हो गई। केकेआर की तरफ से शार्दुल ठाकुर और वैभव अरोड़ा ने आपस में चार विकेट बांटे।
नीतीश व रिंकू ने 61 रनों की साझेदारी से केकेआर को मजबूती दी
इसके पूर्व केकेआर ने भी पॉवरप्ले के भीतर ही शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाजों को 35 रनों पर गंवा दिया था। इसके बाद कप्तान नीतीश राणा (42 रन, 31 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) और रिंकू सिंह (46 रन, 35 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने 40 गेंदों पर 61 रनों की भागीदारी से दल को मजबूती दी।
They were some SHOTS! 👌 👌@KKRiders have moved past 90 after the 10-over mark! 👏 👏
A quickfire 5⃣0⃣-run stand between #KKR captain @NitishRana_27 & @rinkusingh235 🤝
Follow the match ▶️ https://t.co/xYKXAE6fNI#TATAIPL | #SRHvKKR pic.twitter.com/6tlRPTi6JF
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
नीतीश के लौटने के बाद रिंकू सिंह ने आंद्रे रसेल (24 रन, 15 गेंद, दो छक्के, एक चौका) सहित अन्य बल्लेबाजों के सहयोग से दल को चुनौतीपूर्ण स्कोर प्रदान किया। एसआरएच की तरफ से मार्को जेंसन और टी. नटराजन ने दो-दो विकेट लिए।
शुक्रवार का मैच : गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (जयपुर, शाम 7.30 बजे)।