क्रिकेट : कीवी बल्लेबाज कॉनवे ने रचा इतिहास, शुरुआती 5 टेस्ट मैचों की पहली पारी में 50 से ज्यादा का स्कोर
क्राइस्टचर्च, 9 जनवरी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने यहां हेगली ओवल में बांग्लादेश के साथ प्रारंभ द्वितीय क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन रविवार को नए अध्याय का सृजन कर दिया, जब वह टेस्ट इतिहास में अपने शुरुआती पांच मैचों की पहली पारी में 50+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
An incredible day for New Zealand in Christchurch.
Tom Latham and Devon Conway combine in an unbeaten partnership of 201, with Tom Latham finishing the day on 186.
The pair will resume tomorrow with Conway on 99!#WTC23 | #NZvBAN pic.twitter.com/g05j0gtqK9
— ICC (@ICC) January 9, 2022
तीसरे टेस्ट शतक से सिर्फ एक रन दूर हैं कॉनवे
कॉनवे (नाबाद 99 रन, 148 गेंद, एक छक्का, 10चौके) पहले दिन स्टंप्स तक अपने तीसरे शतक से एक रन दूर थे और न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर ही 349 रन पहुंच चुका था। पारी की शुरुआत करने वाले कप्तान टॉम लाथम (नाबाद 186 रन, 278 गेंद, 28 चौके) व कॉनवे के बीच दूसरे विकेट पर 201 रनों की अटूट साझेदारी भी हो चुकी थी। अपने दोहरे शतक से 14 रनों के फासले पर खड़े लाथम ने इसके पहले साथी ओपनर विल यंग (54 रन, 114 गेंद, पांच चौके) के साथ 148 रनों की साझेदारी की थी।
पिछले वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ किया था टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण
गौरतलब है कि पिछले वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कॉनवे ने लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में दोहरा शतक (200 रन) बनाया और फिर एजबेस्टन में 80 रनों की पारी खेली। फिर जून में साउथैम्प्टन के एजेस बाउल में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की पहली पारी में उन्होंने 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। कॉनवे ने पिछले सप्ताह माउंट माउंगानुई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में एक और शतक (122) बनाया और अब यहां 99 रन पर नाबाद हैं।
बांग्लादेश ने पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड पर दर्ज की थी ऐतिहासिक जीत
गौरतलब है कि बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में आठ विकेट की जीत से विश्व क्रिकेट जगत को रोमांचित कर दिया था क्योंकि नौवें नंबर की टीम ने दूसरे नंबर की टीम को उसकी सरजमीं पर हराया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की यह जहां पहली टेस्ट जीत थी वहीं न्यूजीलैंड को घरेलू मैदान पर 17 टेस्ट मैचों के बाद पहली पराजय का सामना करना पड़ा था।
डेवोन कॉनवे का टेस्ट करिअर –
जून, 2021 : इंग्लैंड के खिलाफ (लॉर्ड्स) – 200 और 23 रन।
जून 2021 : इंग्लैंड के खिलाफ (एजबेस्टन) – 80 और 3 रन।
जून, 2021 : भारत के खिलाफ (साउथैम्पटन) – 54 और 19 रन।
जनवरी, 2022 : बांग्लादेश के खिलाफ (माउंट माउंगानुई), 122 और 13 रन।
जनवरी, 2022 : बांग्लादेश के खिलाफ (क्राइस्टचर्च) – 99 नाबाद रन।