सड़क हादसे में बाल-बाल बचे किरेन रिजिजू, जम्मू में कानून मंत्री की कार को ट्रक ने मारी टक्कर
जम्मू, 8 अप्रैल। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू की कार शनिवार को जम्मू-कश्मीर में हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एक ट्रक ने रिजिजू की कार में टक्कर मार दी। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब कानून मंत्री की कार जम्मू में ऊधमपुर के करीब से गुजर रही थी। पुलिस ने बताया कि यह कार पूरी तरह से भरी हुई थी।
वीडियो भी आया सामने
घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि हादसे के बाद सुरक्षकर्मी केंद्रीय मंत्री की कार की तरफ दौड़ते हुए जा रहे हैं। कार के पास पहुंचकर सुरक्षाकर्मी मंत्री के काले रंग की स्कॉर्पियो का दरवाजा खोलते हैं और लोगों को बाहर निकालते हैं। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि जिस वक्त किरेन रिजिजू कार से बाहर निकल रहे हैं, बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर रखा है।
सेना के कैंप में जा रहे थे
इससे पहले केंद्रीय कानून मंत्री ने दिन में एक वीडियो ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि इन रास्तों से गुजरते हुए कोई भी इनका आनंद उठा सकता है। गौरतलब है कि किरेन रिजिजू जम्मू से ऊधमपुर एक लगी सर्विसेज कैंप को अटेंड करने पहुंचे थे।