कोरिया ओपन बैडमिंटन : किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु सेमीफाइनल में, युगल में भारत की दोनों टीमें परास्त
सनचेयोन (दक्षिण कोरिया), 8 अप्रैल। विश्व रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत और भारत की शीर्षस्थ महिला शटलर पीवी सिंधु ने यहां चल रहे बीडब्ल्यूएफ कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। लेकिन युगल क्वार्टर फाइनल में उतरीं भारत की दोनों टीमें परास्त हो गईं।
श्रीकांत ने कोरियाई स्पर्धी को तीन गेमों में मात दी
पाल्मा स्टेडियम में पांचवीं सीड लेकर उतरे 28 वर्षीय श्रीकांत ने पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में कोरियाई सोन वानहो को 21-12, 18-21, 21-12 से शिकस्त दी। 62 मिनट तक खिंच मैच के दूसरे गेम में 78वीं रैंकिंग के वानहो ने किदांबी को न सिर्फ संघर्ष के लिए मजबूर किया वरन जीत हासिल कर मुकाबले को तीसरे गेम मे धकेल दिया, जहां भारतीय खिलाड़ी को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।
Semifinals in sight for Kidambi Srikanth 🇮🇳 and Son Wanho 🇰🇷 as they battle in a three-game encounter.#KoreaOpen2022 #BWFWorldTour pic.twitter.com/o7ziDzX1UB
— BWF (@bwfmedia) April 8, 2022
वान हो के खिलाफ अपना मैच रिकॉर्ड 5-7 कर लेने वाले विश्व नंबर 12 किदांबी की अब फाइनल में प्रवेश के लिए इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से टक्कर होगी। क्रिस्टी ने आठवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न एक घंटा 17 मिनट की कश्मकश में 8-21, 21-17, 21-19 से शिकस्त दी।
सिंधु की थाई खिलाड़ी बुसानन के 17वीं जीत
उधर महिला एकल क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता व तीसरी वरीय सिंधु ने सातवीं सीड थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 43 मिनट में 21-10, 21-16 से मात दे दी। 43वीं रैंकिंग की बुसानन से 18 मुलाकातों में 17वीं जीत हासिल करने वाली विश्व नंबर सात सिंधु की अब दूसरी सीड कोरियाई एन सेयंग से मुलाकात होगी, जिन्होंने जापानी साइना कावाकामी को 37 मिनट में 21-14, 21-7 से शिकस्त दी।
Busanan Ongbamrungphan 🇹🇭 rivals former world champion Pusarla V. Sindhu 🇮🇳 for a semifinals spot.#KoreaOpen2022 #BWFWorldTour pic.twitter.com/a8IpZw5TAN
— BWF (@bwfmedia) April 8, 2022
सात्विकसाईराज व चिराग 78 मिनट के संघर्ष में हारे
फिलहाल पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रैंकीरैड्डी और चिराग शेट्टी की मजबूत भारतीय जोड़ी को तीन गेमों के संघर्ष में पराजय का सामना करना पड़ा। कांग मिनह्युक व सेयो सेयुंगजे की मेजबान टीम ने तीसरी सीड भारतीय टीम के खिलाफ एक घंटा 18 मिनट तक खिंची कश्मकश 22-20, 18-21, 22-20 से जीती।
महिला युगल में टॉप सीड अश्विनी व सिक्की भी परास्त
कोर्ट नंबर एक पर दिन के अंतिम मैच में अश्विनी पोन्नप्पा व सिक्की एन. रेड्डी की सर्वोच्च वरीय भारतीय महिला टीम भी अपनी वरीयता के साथ न्याय नहीं कर सकी।कोरियाई इयोम हेइ वोन एवं बो रियोंग किम ने पोन्नप्पा व सिक्की को 52 मिनट में दो सीधे, लेकिन कठिन गेमों में 21-19, 21-17 से हराया।
लक्ष्य सेन को पूर्व क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा
गौरतलब है कि ऑल इंग्लैंड ओपन के उपजेता भारतीय युवा सनसनी लक्ष्य सेन भी इस प्रतियोगिता में उतरे थे। लेकिन छठी सीड लक्ष्य पूर्व क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को इंडोनेशियाई शेसर हिरेन रुस्तावितो के हाथों 20-22,9-21 से हार गए थे।