दिल्ली : निगम सदन में केजरीवाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर ‘आप’ और भाजपा नेताओं के बीच चले लात-घूंसे
नई दिल्ली, 30 मार्च। पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बुधवार को सदन की आखिरी बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा नेताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले। सदन की बैठक में भाजपा के पार्षद निंदा प्रस्ताव लाए थे कि विधानसभा में जिस तरीके से अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों का मजाक उड़ाया है, उस पर आम आदमी पार्टी के नेता और पार्षद माफी मांगें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रस्ताव पर आम आदमी पार्टी के पार्षद सदन नेता के पास पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेताओं और भाजपा पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई हुई और लात-घूंसे चले।
‘द कश्मीर फाइल्स‘ को लेकर भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगा चुके हैं केजरीवाल
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा था कि कश्मीरी पंडितों को पुनर्वास की जरूरत है न कि फिल्म की। केजरीवाल ने भाजपा पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर राजनीति करने का भी आरोप लगाया था।
मीडिया समूह ‘इंडिया टुडे’ से बातचीत में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था, ‘ कश्मीर में एक बड़ी त्रासदी हुई। 32 साल हो गए और इतने साल बाद सरकार कश्मीरी पंडितों से कहती है कि हमने आपके लिए फिल्म बनाई है।’
पिछले हफ्ते ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स-फ्री करने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने भापा नेताओं के साथ फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का उपहास उड़ाते हुए यह भी कहा था कि इस फिल्म की कमाई को पंडितों के पुर्नवास में लगाना चाहिए और इसे यूट्यूब पर डाल देना चाहिए, इसे कमाई का जरिया नहीं बनाना चाहिए।