दिल्ली : राम-कृष्ण को न मानने का एलान करने वाले केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बीते दिनों उन्हें एक कार्यक्रम में भाग लेते देखा गया था, जहां लोगों ने कई हिन्दू-देवताओं का बहिष्कार करने की शपथ ली थी। इसको लेकर भाजपा ‘आप’ सरकार पर हमलावर थी।
‘मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से पार्टी पर कोई आंच आए‘
राजेंद्र पाल गौतम ने कहा, ‘इस घटना के बाद से मनुवादी मानसिकता के लोग मुझे और मेरे परिवार को धमकी दे रहे हैं। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं। मैं अपने समाज के हक की लड़ाई आगे भी लड़ता रहूंगा। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से पार्टी पर कोई आंच आए।’
चलो बुद्ध की ओर मिशन जय भीम बुलाता है।
आज "मिशन जय भीम" के तत्वाधान में अशोका विजयदशमी पर डॉ०अंबेडकर भवन रानी झांसी रोड पर 10,000 से ज्यादा बुद्धिजीवियों ने तथागत गौतम बुद्ध के धम्म में घर वापसी कर जाति विहीन व छुआछूत मुक्त भारत बनाने की शपथ ली।
नमो बुद्धाय, जय भीम! pic.twitter.com/sKtxzVRYJt
— Rajendra Pal Gautam (@AdvRajendraPal) October 5, 2022
गौरतलब है कि गत पांच अक्टूबर को राजेंद्र पाल गौतम ने खुद ट्विटर पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें साझा की थीं। खुद को बुद्ध उपासक बताते हुए हिन्दू धर्म से दूर रहने का बयान देते हुए उन्होंने कहा था कि 10 हजार से अधिक लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाने और भारत को जातिवाद व छुआछूत से मुक्त कराने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया।