केजरीवाल की पीएम मोदी को चुनौती – ‘AAP के सभी नेताओँ को लेकर भाजपा मुख्यालय आऊंगा, जिसे चाहें..जेल भेज दें’
नई दिल्ली, 18 मई। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए शनिवार को एलान किया कि वह अपनी पार्टी के सभी बड़े नेताओं, सांसदों व विधायकों को लेकर रविवार (19 मई) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय जाएंगे और पीएम मोदी चाहें तो इन सबकी गिरफ्तारी कराने के साथ उन्हें जेल सकते हैं।
केजरीवाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में X पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा, “आप देख सकते हैं कि वे किस तरह AAP के पीछे पड़े हैं। वो हम सब को जेल में डालना चाहते हैं। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगा कि आप यह ‘जेल का खेल’ खेल रहे हैं। कभी मनीष सिसोदिया, कभी संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल रहे। भाजपा कह रही है कि वह ‘आप’ सांसद राघव चड्ढा और दिल्ली के मंत्रियों – आतिशी और सौरभ भारद्वाज को भी जेल भेजेंगे। मैं अपने सभी बड़े नेताओं, सांसदों विधायकों के साथ दोपहर 12 बजे भाजपा मुख्यालय आ रहा हूं। आप जिसे चाहें, जेल में डाल सकते हैं।”
प्रधानमंत्री जी, ये एक-एक करके क्या आप हम लोगों को गिरफ़्तार कर रहे हैं? एक साथ सभी को गिरफ़्तार कर लीजिए… https://t.co/a58UGXWRTh
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2024
केजरीवाल ने कहा, “AAP एक विचार है। आप जितने ‘आप’ नेताओं को जेल में डालेंगे, देश उनसे सौ गुना ज्यादा नेता पैदा करेगा।” उन्होंने दावा किया कि ‘आप’ की ‘गलती’ यह थी कि दिल्ली में उसकी सरकार ने अच्छे स्कूल बनाए, मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए, मुफ्त इलाज मुहैया कराया और शहर में 24 घंटे मुफ्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की, जो भाजपा नहीं कर सकी।”
सुप्रीम कोर्ट से एक जून तक अंतरिम जमानत पर हैं केजरीवाल
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरविंद केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत दी है और दो जून को सरेंडर करने का निर्देश दिया है। इस दौरान उनके मुख्यमंत्री कार्यालय और दिल्ली सचिवालय में जाने पर रोक है।
सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के केस से भी तूफान मचा हुआ है
इसी दौरान AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार की कथित मारपीट के मामले में भी तूफान उठ खड़ा हुआ है। स्वाति की पुलिस में शिकायत और मजिस्ट्रेट को दिए बयान के आधार पर आज ही बिभव को गिरफ्तार किया जा चुका है और कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका भी खारिज कर दी है।