केजरीवाल ने शराब घोटाले में सिसोदिया को क्लीन चीट मिलने का किया दावा, बोले – ‘जब तक जिंदा हैं, पीएम कराते रहेंगे जांच’
नई दिल्ली, 26 नवम्बर। आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले के मामले में सीबीआई ने पहली चार्जशीट पेश कर दी है। इस चार्जशीट में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। इस आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि सीबीआई ने कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को क्लीन चीट दे दी है। उन्होंने खुद और आम आदमी पार्टी को ‘कट्टर ईमानदार’ करार देते हुए यह भी कहा, ‘हमारी जांच प्रधानमंत्री तब तक कराएंगे, जब तक जिंदा हैं।’
गौरतलब है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने शुक्रवार को चार्जशीट पेश की, जिसमें मनीष सिसोदिया के नाम का जिक्र नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने इस बाबत शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीबीआई ने कल तथाकथित शराब घोटाले में चार्जशीट फाइल की है, जिसमें मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। एक तरह से सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को क्लीन चीट दे दी।
‘कुछ भी करो, मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ भी सबूत लेकर आओ‘
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, ‘सीबीआई और ईडी के लगभग 800 अधिकारी पिछले चार महीनों से इस केस पर काम कर रहे हैं। ये जांच एजेंसियां रात-दिन 24 घंटे काम कर रही हैं। उनको एक ही काम दिया गया था कि कुछ भी करो, मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ भी सबूत लेकर आओ। मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना है।’
CBI ने मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट दी। https://t.co/MHhauv6GPS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 26, 2022
केजरीवाल ने भाजपा का बिना नाम लिए कहा कि कल की चार्जशीट से ये साफ हो गया कि इन्हें मनीष सिसोदिया के खिलाफ रत्तीभर भी सबूत नहीं मिला। एमसीडी के चुनाव को एक हफ्ते बचे हैं, अगर उन्हें कुछ भी सबूत मिला होता तो उसे वे (भाजपा) खूब उछालते।
800 अधिकारियों ने रात-दिन काम किया और 500 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा
केजरीवाल ने कहा कि 800 अधिकारियों ने रात-दिन काम किया और 500 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। मनीष सिसोदिया के सारे ठिकानों पर रेड मारी गई। उनकी दीवारें तोड़-तोड़ कर देखा गया कि कहीं कैश तो नहीं है। ये कह रहे थे 10 हजार करोड़ का घोटाला है। उनके गद्दे फाड़-फाड़कर देखे गए कि कईं उनमें कैश तो नहीं छिपा रखा है। उनके बैंक लॉकर देखे गए। मनीष के जितने रिश्तेदार थे, सबकी जांच कर ली। ये कह रहे हैं कि जांच जारी है और सप्लीमेंट्री चार्जशीट आ सकती है। अपना चेहरा बचाने के लिए और क्या कहेंगे।
पीएम खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग
केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा – ‘हमारी जांच प्रधानमंत्री तब तक कराएंगे, जब तक जिंदा हैं। जिंदगीभर जांच जारी है। आज तक जिनती भी जांच की, उसमें 25 पैसे की भी गड़बड़ी नहीं मिली। प्रधानमंत्री खुद इस केस को मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वे खुद सीबीआई और ईडी डायरेक्टर से मिल रहे थे। वे चाहते थे कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करें। सारी फाइल की जांच कर ली, ये कुछ नहीं निकाल पाए।’