‘रायथु बंधु’ को लेकर EC के निर्देश पर बोलीं कविता – कांग्रेस की ‘गंदी राजनीति’ आई सामने
हैदराबाद, 27 नवम्बर। ‘रायथु बंधु’ योजना के तहत लाभार्थियों को भुगतान करने के तेलंगाना सरकार के प्रस्ताव पर रोक का अनुरोध करते हुए निर्वाचन आयोग में कांग्रेस द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान पार्षद के. कविता ने सोमवार को कहा कि एक बार फिर कांग्रेस की गंदी राजनीति सामने आ गई है।
किसानों को वित्तीय सहायता के वितरण के लिए तेलंगाना सरकार को दी गई अनुमति को वापस लेने के निर्वाचन आयोग के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना कोई चुनावी वादा नहीं है बल्कि यह निरंतर जारी रहने वाली प्रक्रिया है।
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की गंदी राजनीति एक बार फिर सामने आ गई है। वे रायथु बंधु के भुगतान में देरी कर रहे हैं, जो निरंतर जारी रहने वाली प्रक्रिया है। यह कोई चुनावी वादा नहीं है। यह कोई नया कार्यक्रम नहीं है, जिसे चुनाव के लिए बनाया गया हो।’