1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. नेपाल में बढ़ती अशांति के बीच काठमांडू का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद
नेपाल में बढ़ती अशांति के बीच काठमांडू का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद

नेपाल में बढ़ती अशांति के बीच काठमांडू का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद

0
Social Share

काठमांडू, 9 सितम्बर। नेपाल जारी हिंसक प्रदर्शनों के कारण बढ़ती अशांति के बीच काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (TIA) पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अखबार ‘द हिमालयन टाइम्स’ के अनुसार पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद हवाई अड्डे के पास धुआं देखा गया। इस अशांति के कारण हवाई अड्डे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए नेपाली सेना को तैनात किया गया है।

सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध के विरोध में  जेन जी की अगुआई में युवाओं को जो हिसंक प्रदर्शन शुरू हुआ, वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबर्दस्त प्रदर्शन के बीच पुलिस गोलीबारी में कई छात्रों सहित 19 प्रदर्शनकारियों की मौत व 400 से ज्यादा लोगों के घायल होने के बाद स्थित इस कदर बिगड़ी कि नेपाल गृह मंत्री और कृषि मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा।

लेकिन प्रदर्शनकारी नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भी इस्तीफे पर भी अड़े थे और बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद पीएम ओली ने भी मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने उनके कार्यालय में घुसकर उनके प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि ओली नेपाल छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि देश व्यापक अशांति और राजनीतिक जवाबदेही की मांग का सामना कर रहा है।

भारतीय विमानन कम्पनियों ने काठमांडू के लिए उड़ानें रद कीं

इस बीच सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच शहर के हवाई अड्डे के बंद होने के मद्देनजर एअर इंडिया ने मंगलवार को दिल्ली और काठमांडू से अपनी उड़ानें रद कर दीं।

एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने नई दिल्ली में कहा, ‘काठमांडू में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर चलने वाली AI2231/2232, AI2219/2220 और AI217/218 उड़ानें आज रद कर दी गई हैं। हम स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और आगे की जानकारी साझा करेंगे।’

इंडिगो का दो उड़ानें लखनऊ डायवर्ट की गईं

काठमांडू जाने वाली इंडिगो की दो उड़ानें – दिल्ली से 6E1153 और मुंबई से 6E1157 – त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति न मिलने के बाद लखनऊ डायवर्ट कर दी गईं। ईंधन भरने के बाद, दोनों उड़ानें अपने मूल शहरों को लौट जाएंगी क्योंकि आज काठमांडू के लिए कोई उड़ान निर्धारित नहीं है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code