1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. अमेरिका : काश पटेल बने FBI के डायरेक्टर, पहली बार भारतीय मूल के किसी शख्स को मिली कमान
अमेरिका : काश पटेल बने FBI के डायरेक्टर, पहली बार भारतीय मूल के किसी शख्स को मिली कमान

अमेरिका : काश पटेल बने FBI के डायरेक्टर, पहली बार भारतीय मूल के किसी शख्स को मिली कमान

0
Social Share

वॉशिंगटन, 21 फरवरी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वफादार काश पटेल को सीनेट से सहमति मिलने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका (US) के न्याय विभाग का हिस्सा फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का डायरेक्टर बनाया गया है। यह पहली बार है, जब भारतीय मूल के किसी शख्स को एफबीआई की कमान सौंपी गई है।

पटेल बोले – ‘एफबीआई में जनता का विश्वास बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हूं’

सीनेट की मंजूरी के बाद पटेल ने आभार व्यक्त किया और एजेंसी को ‘पारदर्शी, जवाबदेह और न्याय के प्रति प्रतिबद्ध’ बनाने की कसम खाई। ट्रंप और अटॉर्नी जनरल पाम बॉण्डी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि वह एफबीआई में जनता का विश्वास बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप और अटॉर्नी जनरल बॉण्डी को दिया धन्यवाद

काश पटेल ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मुझे संघीय जांच ब्यूरो के नौवें निदेशक के रूप में पुष्टि किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। राष्ट्रपति ट्रंप और अटॉर्नी जनरल बॉण्डी को आपके अटूट विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद। एफबीआई की एक लंबी विरासत है – ‘जी-मेन’ से लेकर 9/11 के मद्देनजर हमारे देश की सुरक्षा तक। अमेरिकी लोग एक ऐसी एफबीआई के हकदार हैं जो पारदर्शी, जवाबदेह और न्याय के प्रति प्रतिबद्ध हो। हमारी न्याय प्रणाली के राजनीतिकरण ने जनता के विश्वास को खत्म कर दिया है – लेकिन यह आज खत्म हो गया है।’

‘हम ऐसे FBI का पुनर्निर्माण करेंगे, जिस पर अमेरिकी लोग गर्व कर सकें’

पटेल ने एफबीआई को एक ऐसे संगठन के रूप में पुनर्निर्मित करने की कसम खाई, जिस पर अमेरिकी लोग गर्व कर सकें। उन्होंने कहा, ‘ब्यूरो और हमारे सहयोगियों के समर्पित पुरुषों और महिलाओं के साथ काम करते हुए, हम एक ऐसे एफबीआई का पुनर्निर्माण करेंगे, जिस पर अमेरिकी लोग गर्व कर सकें। और जो लोग अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं – इसे अपनी चेतावनी मानें। हम इस ग्रह के हर कोने में उनका पीछा करेंगे। मिशन पहले। अमेरिका हमेशा। चलो काम पर लग जाओ।’

गौरतलब है कि अलास्का की रिपब्लिकन सीनेटर लिसा मुर्कोव्स्की और मेन की सुसान कोलिन्स के विरोध के बावजूद, काश पटेल ने सीनेट अल्पसंख्यक नेता मिच मैककोनेल सहित रिपब्लिकन पार्टी के बाकी सदस्यों से समर्थन हासिल किया, जिन्होंने पहले ट्रंप के अन्य उम्मीदवारों का विरोध किया था। उनकी पुष्टि को 51-49 वोटों से बहुत कम अंतर से मंजूरी मिली क्योंकि सभी सीनेट डेमोक्रेट ने उनके खिलाफ मतदान किया था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code