
दिल्ली टेस्ट : दूसरे दिन कंगारू स्पिनरों का दिखा दम, अक्षर पटेल व अश्विन ने भारत को बिखरने से बचाया
नई दिल्ली, 18 फरवरी। अरुण जेटली स्टेडियम में पहले दिन यदि भारतीय गेंदबाज हावी दिखे थे तो शनिवार को नाथन लियोन (5-67) की अगुआई में कंगारू स्पिनरों ने अपना दम दिखाया। गनीमत रही कि दो पुछल्लों – अक्षर पटेल (74 रन, 115 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) व रविचंद्रन अश्विन (37 रन, 71 गेंद, पांच चौके) ने शतकीय भागीदारी से टीम इंडिया को बिखरने से बचा लिया और मेहमान दल द्वितीय टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ एक रन की लीड पा सका।
Stumps on Day
of the second #INDvAUS Test!
wicket for @imjadeja as Australia reach 61/1 at the end of day's play.
A crucial day coming up tomorrow
Scorecard
https://t.co/hQpFkyZGW8…#TeamIndia | @mastercardindia pic.twitter.com/Jr6AHAGDUf
— BCCI (@BCCI) February 18, 2023
पटेल व अश्विन ने आठवें विकेट पर जोड़े 114 रन
ऑस्ट्रेलिया के 263 रनों के जवाब में भारत ने दूसरे दिन बिना क्षति 21 रनों से पारी आगे बढ़ाई तो ऑफ स्पिनर लियोन, प्रथम प्रवेशी वामहस्त स्पिनर मैथ्यू कुनमन (2-72) व ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी (2-53) ने मेजबान बल्लेबाजों को परेशान करके रख दिया। इस क्रम में 139 पर ही सात विकेट लौट चुके थे। फिलहाल अक्षर व अश्विन के बीच 114 रनों की भागीदारी का नतीजा रहा कि भारतीय टीम 262 रनों तक पहुंच सकी। दिन का खेल खत्म हुआ तो मेहमानों ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 61 रन बनाए थे।
Axar Patel departs after a fantastic knock of 74 off 115 deliveries
Live – https://t.co/1DAFKevk9X #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/cjWBj86qFV
— BCCI (@BCCI) February 18, 2023
100वें टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले आठवें बल्लेबाज बने पुजारा
भारत के विशेषज्ञ बल्लेबाजों में विराट कोहली (44 रन, 84 गेंद, चार चौके) व रोहित शर्मा (32 रन, 69 गेंद, दो चौके) ने विकेट पर कुछ देर टिकने का माद्दा दिखाया। लेकिन केएल राहुल (17 रन, 41 गेंद, एक छक्का) ने फिर निराश किया तो चेतेश्वेर पुजारा भी अपने 100वें टेस्ट का जश्न नहीं मना सके और खाता खोले बिना लियोन की गेंद पर पगबाधा हो गए। इसके साथ ही पुजारा दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए, जो अपने 100वें टेस्ट में शून्य पर आउट हुए। उनके पहले दिलीप वेंगसरकर, एलन बॉर्डर, कर्टनी वाल्श, मार्क टेलर, स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रेंडन मैकॉलम और एलिस्टेयर कुक के नाम यह अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ चुका है।
दिल्ली टेस्ट से वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर (4) का बल्ला भी नहीं चला। हां, पटेल व अश्विन के अलावा दल के तीसरे स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 26 रनों (74 रन, चार चौके) की पारी खेली। श्रेयस के रूप में 66 पर चौथा विकेट गिरने के बाद जडेजा ने विराट के साथ 59 रनों की साझेदारी भी की।
अंतिम घंटे में शुरू हुई ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जडेजा ने भारत को पहली सफलता जल्द दिला दी, जब पहली पारी के सर्वोच्च स्कोरर उस्मान ख्वाजा (6) छठे ओवर में 23 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर को कैच दे बैठे। लेकिन ट्रेविस हेड (नाबाद 39 रन, 40 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और मार्नस लैबुशाने (नाबाद 16 रन, 19 गेंद, तीन चौके) ने बचे समय में अन्य कोई क्षति नहीं होने दी।