1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. जोस बटलर ने चैम्पियंस ट्रॉफी के बीच इंग्लैंड की एक दिनी टीम की कप्तानी छोड़ी
जोस बटलर ने चैम्पियंस ट्रॉफी के बीच इंग्लैंड की एक दिनी टीम की कप्तानी छोड़ी

जोस बटलर ने चैम्पियंस ट्रॉफी के बीच इंग्लैंड की एक दिनी टीम की कप्तानी छोड़ी

0
Social Share

कराची, 28 फरवरी। जोस बटलर ने मौजूदा ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के बीच इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। 34 वर्षीय बटलर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को यहां खेले जाने वाले टीम के आखिरी लीग मैच से पहले अपने फैसले की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को लाहौर में ग्रुप बी के अहम मैच में अफगानिस्तान के हाथों पराजय के साथ ही इंग्लैंड की चुनौती समाप्त हो गई थी।

बोले – ‘यह मेरे लिए और टीम के लिए सही फैसला’

बटलर ने शुक्रवार (28 फरवरी) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह मेरे लिए सही फैसला है, यह टीम के लिए सही फैसला है और उम्मीद है कि कोई और व्यक्ति आएगा, जो टीम को वापस उस मुकाम पर ले जाने के लिए बाज [ब्रेंडन मैकॉलम] के साथ मिलकर काम कर सके।’

स्पर्धा से टीम की जल्द विदाई के कारण किया फैसला

बटलर ने स्वीकार किया कि लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार हार के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड टीम के जल्दी बाहर होने के कारण उन्होंने यह निर्णय लिया। गौरतलब है कि पूर्व विश्व चैम्पियनों ने टूर्नामेंट में आने से पहले ही खराब वनडे फॉर्म का सामना किया था और पाकिस्तान व यूएई में टूर्नामेंट शुरू होने से एक सप्ताह पहले उन्हें भारत के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

अंग्रेज कप्तान ने कहा, ‘हां, मुझे लगता है कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यह टूर्नामेंट मेरी कप्तानी के लिए परिणामों के लिहाज से महत्वपूर्ण होने वाला था और जाहिर तौर पर दो हार और पिछले कुछ टूर्नामेंटों के नशे में टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण, मुझे लगता है कि मैं शायद अपने और अपनी कप्तानी के सफर के अंत तक पहुंच गया हूं, जो कि शर्म की बात है।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अभी भी सबसे बड़ी भावनाएं दुख और निराशा हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि समय के साथ यह बीत जाएगा और मैं वास्तव में अपने क्रिकेट का आनंद ले पाऊंगा और यह भी सोच पाऊंगा कि अपने देश की कप्तानी करना कितना बड़ा सम्मान है और इसके साथ आने वाली सभी खास चीजें।’

वर्ष 2022 में इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद बटलर ने इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीमों की कमान संभाली और उसी साल बाद में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप जीता। लेकिन उसके बाद दोनों प्रारूपों में नतीजे खराब रहे क्योंकि इंग्लैंड 2023 के वनडे विश्व कप के ग्रुप चरणों में ही बाहर हो गया। इसके बाद वह अपने टी20 खिताब की रक्षा के लिए सेमीफाइनल चरण में बाहर हो गया

इंग्लैंड ने वर्ष की शुरुआत से अब तक 10 व्हाइट-बॉल खेलों में से नौ हारे हैं। कुल मिलाकर, बटलर ने 44 वनडे और 51 टी20 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की, जिसमें क्रमशः 18 और 26 गेम जीते। कम से कम 15 मैच जीतने वाले इंग्लैंड के किसी भी कप्तान के लिए उनका जीत-हार का अनुपात दूसरा सबसे खराब है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code