1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. मैनचेस्टर टेस्ट : जो रूट के जबर्दस्त शतकीय प्रहार से इंग्लैंड काफी मजबूत, भारत के खिलाफ बढ़त 186 रनों तक पहुंची
मैनचेस्टर टेस्ट : जो रूट के जबर्दस्त शतकीय प्रहार से इंग्लैंड काफी मजबूत, भारत के खिलाफ बढ़त 186 रनों तक पहुंची

मैनचेस्टर टेस्ट : जो रूट के जबर्दस्त शतकीय प्रहार से इंग्लैंड काफी मजबूत, भारत के खिलाफ बढ़त 186 रनों तक पहुंची

0
Social Share

मैनचेस्टर, 25 जुलाई। शतकवीर जो रूट (150 रन, 248 गेंद, 349 मिनट, 14 चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों के जानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ति पर काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। आखिरी सेशन में तीन विकेट गिराकर गेंदबाजों ने कुछ हद तक भारत की वापसी कराई। लेकिन स्टंप्स उखाड़े गए तो इंग्लैंड ने सात विकेट पर 544 रन बना लिए थे। इसके साथ ही मेजबानों ने पहली पारी की अपनी बढ़त 186 रनों तक पहुंचा दी है।

38वें टेस्ट शतक से रूट ने की संगकारा की बराबरी

कुल मिलाकर देखें तो शुक्रवार को ओल्ड ट्रैफर्ड के हीरो शेफील्ड (यार्कशर) के 34 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज जो रूट रहे, जिन्होंने न सिर्फ टेस्ट करिअर में अपना 38वां शतक लगाया वरन सबसे ज्यादा शतक लगाने की लिस्ट में कुमार संगकारा की बराबरी कर ली।

सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अब सिर्फ सचिन से पीछे

रूट इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी दूसरे स्थान पर पहुंच गए। इस क्रम में वह भारत के दिग्गज राहुल द्रविड़ (13,288), दक्षिण अफ्रीका के जैक कालिस (13,289) के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (13,378) से आगे निकल गए। अब वह 13,409 रन बनाकर अब सिर्फ भारत के महान बल्लेबाज व पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर (15,921) से पीछे हैं।

सुंदर ने तोड़ी ओली पोप व रूट की 144 रनों की साझेदारी

दूसरी तरफ देखें तो भारतीय गेंदबाजों के लिए दिन का पहला सत्र पूरी तरह से निराशाजनक रहा। इस दौरान एक भी विकेट नहीं गिरा जबकि ओली पोप (71 रन, 128 गेंद, 190 मिनट, सात चौके) और जो रूट ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की। लंच के समय मेजबानों ने दो विकेट पर ही 332 रन बना लए थे।

लेकिन वॉशिंगटन सुंदर (2-57) ने दूसरे सत्र की शुरुआत में ओली पोप और हैरी ब्रूक (3) के विकेटों के साथ भारत को दो सफलता दिलाई। इस क्रम में सुंदर ने पोप को राहुल के हाथों कैच कराकर रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 144 रनों की साझेदारी तोड़ी। वहीं हैरी ब्रूक क्रीज से बाहर निकल कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में स्टंप हो गए।

रूट व स्टोक्स ने पांचवें विकेट पर जोड़े 142 रन 

हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स ने रूट का अच्छा साथ दिया। इन दोनों ने चाय (4-433) निकालने के साथ पांचवें विकेट के लिए 142 रनों की शतकीय साझेदारी कर दी। इस दौरान रूट ने अपना शतक पूरा किया। हालांकि स्टोक्स को रनिंग में परेशानी हो रही थी। इसकी वजह से वह 66 के स्कोर पर वह रिटायर्ड हर्ट हो गए।

स्कोर कार्ड

यहां से भारतीय टीम को वापसी का मौका मिला। रवींद्र जडेजा (2-117) ने जो रूट को स्टंप कराया तो जसप्रीत बुमराह ने जैमी स्मिथ (9) को आउट पर अपनी पहली सफलता पाई। वहीं क्रिस वोक्स को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया। इसके बाद स्टोक्स फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरे। स्टंप्स के समय स्टोक्स 77 रन (134 गेंद, छह चौके) व लिएम डॉसन 21 रन (52 गेंद, दो चौके) बनाकर नाबाद थे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code