प्रयागराज : शादी समारोह में दुल्हन के 30 लाख के गहने, 15 लाख की नकदी चोरी, CCTV फुटेज में झोला लेकर भागते दिखा चोर
प्रयागराज, 23 नवम्बर। यूपी के प्रयागराज जिले में शनिवार की रात एक शादी समारोह के दौरान बड़ी चोरी की घटना सामने आई, जब चोर 30 लाख रुपये कीमत के गहने और 15 लाख रुपये नकदी से भरा बैग ले उड़ा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो उसमें एक चोर बैग लेकर जाता दिखा।
उत्तर मध्य रेलवे (NCR) में तैनात इंजीनियर की बेटी की शादी जॉर्जटाउन स्थित मेडिकल चौराहे के पास एक गार्डन में थी। लड़की के पिता ने गहनों और नकदी से भरा बैग बगल की चेयर पर रख दिया था। मुड़कर देखा तो बैग गायब था। जब यह बात परिवार वालों को पता चली तो घर में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।
इंजीनियर संजीव सिंह के भाई शीतल सिंह ने बताया कि उनकी भतीजी शैली सिंह की शनिवार को शादी थी। उनके भाई के पास एक हैंडबैग था, जिसमें लगभग 30 लाख की ज्वेलरी और 15 लाख रुपये नकद थे। वह मेहमानों को अटेंड कर रहे थे और एक कुर्सी पर बैग रख दिया। सिर्फ एक मिनट बाद ही उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो बैग गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी बैग नहीं मिला।
सूचना पाकर जॉर्जटाउन पुलिस मौके पर पहुंची और गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। फुटेज में 20-22 वर्ष का एक युवक कुर्सी के पास आता है, अपना ब्लेजर बैग पर रखता है और फिर उठाकर निकल जाता है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश करने में जुट गई है।
जॉर्ज टाउन इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि परिवार वालों से गहनों की डिटेल मांगी गई है। उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश पुलिस टीम कर रही है।
