1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. मोकामा : दुलारचंद हत्याकांड में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह समेत 5 नामजद, जन सुराज प्रत्याशी पर भी एफआईआर दर्ज
मोकामा : दुलारचंद हत्याकांड में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह समेत 5 नामजद, जन सुराज प्रत्याशी पर भी एफआईआर दर्ज

मोकामा : दुलारचंद हत्याकांड में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह समेत 5 नामजद, जन सुराज प्रत्याशी पर भी एफआईआर दर्ज

0
Social Share

मोकामा, 31 अक्टूबर। मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जदयू उम्मीदवार बाहुबली नेता अनंत सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं अनंत सिंह के समर्थक ने भी जवाबी शिकायत दर्ज कराई है।

मृतक दुलारचंद यादव के पोते के बयान पर गुरुवार देर रात पुलिस ने जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके दो पोतों – रणवीर और कर्मवीर समेत पांच लोगों पर हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुलारचंद के पैर में गोली मारने के बाद चारपहिया वाहन से कुचलकर उनकी हत्या की गई थी।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। दुलारचंद का शव पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उठाया गया। बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम की तैयारी है। इसके लिए मेडिकल टीम गठित किए जाने की सूचना है। इस बीच अनंत सिंह के समर्थक ने प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन में दुलारचंद यादव व जनसुराज प्रत्याशी समेत अन्य को आरोपित किया है।

वहीं अनंत सिंह ने दुलारचंद यादव की हत्या के पीछे अपने विरोधी बाहुबली सूरजभान सिंह का हाथ बताया है। सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी मोकामा से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। दुलारचंद की छवि भी एक दबंग नेता की थी, जो कभी लालू यादव के करीबी रहे हैं, लेकिन बाद में अनंत सिंह के साथ हो गए थे। हालांकि, इस चुनाव में वह उनके विरोध में थे।

मोकामा विधानसभा क्षेत्र में दुलारचंद जन सुराज पार्टी के पीयूष प्रियदर्शी को जिताने के लिए मशक्कत कर रहे थे। मोकामा के टाल इलाके में दुलारचंद का सियासी दबदबा माना जाता है और उसी इलाके में उनकी हत्या कर दी गई। इससे बिहार का सियासी पारा बढ़ गया है। फिलहाल कुल मिलाकर देखें तो मोकामा की सियासी लड़ाई बाहुबलियों के इर्द-गिर्द तीन दशक से सिमटी हुई है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code