मुंबई, 12 सितंबर। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 520.79 करोड़ रुपये कमाए हैं। निर्माताओं के अनुसार, एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ ने पहले दिन 129.6 करोड़ रुपये कमाए थे जो हिंदी सिनेमा की दुनियाभर में पहले दिन इतनी कमाई करने वाली पहली फिल्म है। फिल्म ने दूसरे दिन 110.87 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 144.22 करोड़ रुपये और चौथे दिन 136.1 करोड़ रुपये कमाए।
लेकिन सोमवार को भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच का असर ‘जवान’ की कमाई पर काफी भारी पड़ा। जवान ने 5वे दिन की कमाई काफी स्लो रही। रिलीज के 5वें दिन फिल्म जवान ने करीब 30 करोड़ का कलेक्शन किया, जो रविवार की कमाई से सीधे 50 करोड़ कम रहा। वीकेंड पर यानि रविवार को चौथे दिन जवान ने 80.1 करोड़ की बंपर कमाई की थी। यानि 5 दिन में जवान करीब 316.16 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। हालांकि इस आंकड़े के साथ जवान 5 दिन में अपनी फिल्म की लागत निकाल चुका है।
- फिल्म जवान नहीं तोड़ पाई गदर 2 का रिकाॅर्ड
वहीं, लंबे समय के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ शाहरुख खान की जवान को 5वें दिन की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। सनी देओल की गदर 2 ने अपने पहले सोमवार को 38.7 करोड़ की कमाई की थी, वहीं शाहरुख खान की जवान अपने पहले सोमवार को करीब 30 करोड़ की कमाई की।
बता दें कि ‘जवान’ एक पिता-पुत्र की कहानी पर आधारित फिल्म है जिसका मुख्य किरदार (खान) विभिन्न समाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर प्रकाश डालता है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा के साथ-साथ संजय दत्त की भी अतिथि भूमिका है। फिल्म कारोबार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने कहा कि इस हिंदी फिल्म ने सबसे तेजी से भारत में 250 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े को छुआ है।