1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ऑस्ट्रेलियाई ओपन : यानिक सिनर ने बचाया पुरुष एकल खिताब, ज्वेरेव सीधे सेटों में हार गए फाइनल
ऑस्ट्रेलियाई ओपन : यानिक सिनर ने बचाया पुरुष एकल खिताब, ज्वेरेव सीधे सेटों में हार गए फाइनल

ऑस्ट्रेलियाई ओपन : यानिक सिनर ने बचाया पुरुष एकल खिताब, ज्वेरेव सीधे सेटों में हार गए फाइनल

0
Social Share

मेलबर्न, 26 जनवरी। गत चैम्पियन इतालवी स्टार यानिक सिनर ने मेलबर्न पार्क में रविवार की रात अपनी विश्व नंबर एक रैंकिंग के अनुरूप प्रदर्शन किया और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में हराकर वर्ष की प्रथम ग्रैंड स्लैम स्पर्धा ऑस्ट्रेलियाई ओपन का पुरुष एकल खिताब बचाने में सफल रहे।

3 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बने सिनर

रॉड लेवर एरेना में दो घंटे 42 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में सिर्फ दूसरा सेट तनिक रोमांच पैदा कर सका, जिसका फैसला टाईब्रेकर में हुआ, लेकन 23 वर्षीय सिनर ने बिना कोई ब्रेक प्वाइंट गंवाये उम्र में खुद से चार वर्ष बड़े विश्व नंबर दो ज्वेरेव को 6-3, 7-6 (4), 6-3 से शिकस्त दे दी। सिनर ने इसके साथ ही इतालवी टेनिस इतिहास में नए अध्याय का सृजन कर दिया क्योंकि वह तीन ग्रैंड स्लैम उपाधि जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी (पुरुष या महिला) बन गए हैं।

ज्वेरेव तीसरे मेजर फाइनल में भी पहले ग्रैंड स्लैम खिताब से चूक गए

गौर करने वाली बात यह रही कि दोनों ही खिलाड़ियों का यह तीसरा मेजर फाइनल था। लेकिन फर्क देखिए कि पिछले वर्ष फ्लशिंग मेडोज (अमेरिकी ओपन) भी श्रेष्ठता सिद्ध कर चुके सिनर ने जहां मेजर फाइनल में शत प्रतिशत सफलता बरकरार रखी वहीं ज्वेरेव एक बार फिर अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब से वंचित रह गए। उन्हें 2020 के यूएस ओपन व पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन फाइनल में मायूसी झेलनी पड़ी थी।

कूरियर के बाद मेलबर्न पार्क में खिताब बचाने वाले सबसे कम उम्र खिलाड़ी

अन्य कीर्तिमानों पर नजर दौड़ाएं तो सिनर 1992 और 1993 में जिम कूरियर के बाद लगातार दो बार यह ट्रॉफी जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। 2019 में तत्कालीन शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी जोकोविच द्वारा दूसरी रैंकिंग पर काबिज नडाल को हराने के बाद यह पहला मौका था, जब खिताबी मुकाबले में रैंकिंग में शीर्ष दो पर काबिज खिलाड़ी एक दूसरे के आमने-सामने थे।

नडाल के बाद अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब बचाने वाले पहले खिलाड़ी

सिनर इसके साथ ही 2006 में रोलां गैरों (फ्रेंच ओपन) में राफेल नडाल के बाद से अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब बचाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए और 1973 के बाद से शीर्ष 10 प्रतिद्वंद्वियों पर लगातार 10 सीधे सेटों में जीत हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। सिनर की यह लगातार 21वीं जीत है और पिछले पांच ग्रैंड स्लैम में वह तीसरी बार चैम्पियन बने हैं। पिछले वर्ष से अब तक उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 80-6 है और इस दौरान उन्होंने कुल नौ टूर्नामेंट जीते हैं।

सिनर बोले – कोच डॉरेन काहिल से मिली अतिरिक्त प्रेरणा

खिताबी जीत के बाद यानिक सिनर ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के हिस्से के रूप में सम्मानित कोच डॉरेन काहिल से अतिरिक्त प्रेरणा मिली। उल्लेखनीय है कि कोच के रूप में काहिल का यह अंतिम ऑस्ट्रेलियाई ओपन था।

अपनी टीम के बारे में बात करते हुए सिनर ने कहा, ‘मैं क्या कह सकता हूं? हमने फिर से इस स्थिति में आने के लिए बहुत मेहनत की है। आप सभी के साथ इस पल को साझा करना एक अद्भुत एहसास है। मुझे पता है डारेन यह शायद आपका है – शायद मैं आपको समझाने की कोशिश करूं। लेकिन यह एक कोच के रूप में आपका आखिरी ऑस्ट्रेलियाई  ओपन है और मैं इस ट्रॉफी को आपके साथ साझा करके बहुत खुश हूं..आप और सिमोन (वैग्नोजी)। मुझे लगता है कि आप कोचों का एक अद्भुत संयोजन हैं। मेरे लिए अब तक और उम्मीद है कि यह इसी तरह चलता रहेगा, यह सबसे खास ग्रैंड स्लैम है।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code