जैश आतंकी मसूद अजहर 20 वर्षों बाद आया सामने, जहरीले भाषण में बोला – ‘भारत, तुम्हारी मौत आ रही’
इस्लामाबाद, 4 दिसम्बर। दुनियाभर में आतंकवाद फैलाने के लिए कुख्यात पाकिस्तान का असली चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया है। दरअसल, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर 20 वर्षों बाद फिर सामने आया और और उसने अपनी जहरीले भाषण में भारत व इजराइल के खिलाफ नए सिरे से जिहादी अभियान चलाने की कसम खाई है। इस क्रम में उसने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के खिलाफ भी जमकर जहर उगला।
हालांकि, जैश-ए-मोहम्मद ने यह जानकारी नहीं दी कि मसूद अजहर ने यह भाषण कब और कहां दिया था, लेकिन आतंकी का वीडियो खुलेआम सामने आने के बाद पड़ोसी पाकिस्तान की आतंकवाद पर पोल खुल गई है। जैश-ए-मोहम्मद अपनी बातों को दुनियाभर में पहुंचाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म भी चलाता है, जिस पर मसूद का यह वीडियो शेयर किया गया है।
भाषण के दौरान अजहर ने लोगों से आतंकी संगठन में शामिल होने की भी बात कही, जिसके बाद वहां मौजूद आतंकियों ने तालियां बजाकर उसका हौसला बढ़ाया। मसूद समय-समय पर ‘भारत, तुम्हारी मौत आ रही है’ जैसे नारे भी लगाता रहा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, समय-समय पर मसूद और अन्य आतंकियों के पुराने वीडियोज पोस्ट किए जाते रहते हैं। इस बार के वीडियो के नए होने की इसलिए पुष्टि की गई है कि इसमें उसने इजराइल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध का भी जिक्र किया है। इससे पता चलता है कि यह वीडियो हाल फिलहाल का है।
पिछले माह का भाषण प्रतीत होता है – भारतीय इंटेलिजेंस
भारतीय इंटेलिजेंस अफसर ने बताया कि यह भाषण संभवत: पिछले महीने के आखिरी में पाकिस्तान के बहावलपुर के बाहर हजार एकड़ में फैले उम्म-उल-कुरा मदरसा और मस्जिद परिसर में दिया गया था। इस बिल्डिंग में एक प्रशासनिक ब्लॉक और कई आवासीय ब्लॉक शामिल हैं। वर्ष 2019 में पाकिस्तानी अथॉरिटीज ने दावा किया था कि इस बिल्डिंग को सरकार ने अपने हाथों में ले लिया है, लेकिन उसके इस दावे की भी पोल खुल गई। स्थानीय निवासी ने बताया कि जैश ए मोहम्मद ने अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए सशस्त्र गार्ड तैनात तक कर दिए हैं।
पीएम मोदी और नेतन्याहू के खिलाफ भी जहर उगला
आतंकी अजहर ने अपने भाषण के दौरान कहा, ‘अल्लाह और जिहाद के वचन पर विश्वास न करने वाले भयभीत शासकों ने हमें कश्मीर, फलस्तीन और अन्य मुस्लिम भूमि पर हार की ओर धकेला है। कुछ भी नहीं बदल सकता है और अमेरिका दुनिया पर राज करेगा।’ उसने भारतीय पीएम मोदी और इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर जहर उगलते हुए कहा, ”मुझे शर्म आती है कि मोदी जैसा कमजोर व्यक्ति हमें चुनौती देता है या नेतन्याहू जैसा चूहा हमारी कब्रों पर नाचता है। मुझे बताओ, क्या 300 लोग भी नहीं हैं जो मेरी बाबरी मस्जिद को वापस पाने के लिए लड़ सकें?’ भारत को धमकी देते हुए मसूद ने आगे कहा, ‘हम तुम सभी को इतनी शक्तिशाली बंदूकों के साथ कश्मीर भेजेंगे कि सभी टेलीविजन एंकर कांप उठेंगे और पूछेंगे कि ये हथियार कहां से आए हैं?’