जागरण समूह के चेयरमैन योगेंद्र मोहन का निधन, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने जताया दुख
कानपुर, 16 अक्टूबर। जागरण समूह के चेयरमैन योगेंद्र मोहन का शुक्रवार को कानपुर में निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे 83 वर्षीय योगेंद्र मोहन का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को पूर्वाह्न गंगा नदी के तट पर किया गया। शांति पाठ और हवन रविवार की दोपहर में होगा।
ख्यातिनाम न्यूज पोर्टल REVOI ( REAL OICE OF INDIA) परिवार ने दिवंगत योगेंद्र मोहन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में दुःख सहन करने की ताकत देने की ईश्वर से प्रार्थना करता है।
योगेंद्र मोहन के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। राष्ट्रपति कोविंद ने अपने शोक संदेश में कहा – ‘दैनिक जागरण समूह के चेयरमैन श्री योगेंद्र मोहन गुप्त जी का निधन अत्यंत दुःखद है। हिन्दी समाचार पत्रों के व्यापक प्रसार के साथ-साथ शैक्षिक प्रकल्पों में भी उनका विशिष्ट योगदान रहा। उनके परिवारजन तथा प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।’
पीएम मोदी ने अपने शोक संदेश में लिखा, ‘दैनिक जागरण समूह के चेयरमैन योगेंद्र मोहन गुप्ता जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना कला, साहित्य और पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ऊं शांति!’
21 जुलाई, 1936 को जन्मे योगेंद्र मोहन युवावस्था में ही दैनिक जागरण से जुड़ गए थे। उन्होंने विज्ञापन का मोर्चा संभाला और इस दौरान कई नए, अनूठे, समय से आगे के और समाचार पत्र के आर्थिक आधार को सशक्त करने वाले प्रयोग किए। उनके इन प्रयोगों ने दैनिक जागरण समेत समस्त समाचार पत्रों को एक नया आयाम दिया। वह समाचार पत्र के एक कुशल प्रशासक के साथ-साथ समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते थे।