नई दिल्ली, 20 दिसंबर। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये धन शोधन मामले को लेकर अभिनेत्री नोरा फतेही की ओर से जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ दायर मानहानि मामले में दिल्ली की एक अदालत 21 जनवरी को सुनवाई करेगी। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कपिल गुप्ता ने मामले को 21 जनवरी के लिए सूचीबद्ध किया है ताकि यह तय किया जा सके कि शिकायत पर संज्ञान लिया जाए या नहीं।
फतेही ने अपनी शिकायत में कहा है कि फर्नांडीज ने अपमानजनक बयान दुर्भावनापूर्ण इरादे से दिया गया था और उसे बदनाम करने के इरादे से आरोपी बनाया गया और इसे मीडिया में प्रसारित किया गया था। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि फर्नांडीज द्वारा लगाए गए आरोप कि फतेही ने चंद्रशेखर से उपहार प्राप्त किए थे, गलत है।
उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया पॉल ने उन्हें एक आईफोन और एक गुच्ची बैग उपहार में दिया था और चंद्रशेखर से कभी कोई उपहार नहीं मिला। उल्लखनीय है कि फर्नांडीज को इस मामले में अदालत ने 15 नवंबर को जमानत दे दी थी।
नोरा फतेही ने मानहानि का केस दायर करते हुए ये आरोप लगाया है कि 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनका नाम जबरदस्ती लाया गया है। अभिनेत्री ने दावा किया है कि उनका सुकेश से कोई ताल्लुक नहीं है। वह सुकेश से उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए जानती थी। साथ ही नोरा ने सुकेश से किसी भी महंगे गिफ्ट की बात लेने को गलत ठहराया है।
नोरा ने आरोप लगाया है कि जैकलीन ने अपने फायदे के लिए उनके करियर को बर्बाद कर रही हैं। वहीं, ईडी के समक्ष जैकलीन ने बयान दिया था कि उन्हें इस मामले में गलत फंसाया जा रहा है, जबकि नोरा जैसे सेलेब्स को सुकेश से महंगे गिफ्ट्स लिए थे। नोरा को गवाह बना दिया गया और उन्हें फंसा दिया गया। इसी को लेकर नोरा ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है।