
आईसीसी टी20 रैंकिंग : ईशान किशन ने लगाई 68 पायदानों की लंबी छलांग, शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज
दुबई, 15 जून। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में 68 पायदानों की लंबी छलांग लगाई और सातवें स्थान पर पहुंच गए।
Ishan Kishan jumps 68 places to storm into top-10 of the #ICCRankings for T20I batters.
Ishan is No.7 in the rankings and is the only Indian in the top-10.
Bowlers – Bhuvneshwar Kumar is up 7 places to 11th while leg-spinner Yuzvendra Chahal climbs up four places to 26th. pic.twitter.com/k789jzLfrV
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 15, 2022
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही घरेलू टी20 सीरीज में किशन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक तीन मैचों में दो अर्धशतक सहित 164 रन बनाये हैं, जिससे वह टी20 में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में पहुंचने में सफल रहे। किशन शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।
रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर व विराट कोहली फिसले
ईशान किशन के बाद केएल राहुल 14 वें स्थान पर हैं। कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर एक-एक पायदान नीचे क्रमश: 16वें और 17वें स्थान जबकि विराट कोहली दो पायदान नीचे 21वें स्थान पर खिसक गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में भुवनेश्वर व चहल आगे बढ़े
दूसरी तरफ गेंदबाजी रैंकिंग में अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आगे बढ़ने में सफल रहे। भुवनेश्वर सात पायदान ऊपर 11वें स्थान पर पहुंच गए जबकि चहल चार पायदान के फायदे के साथ 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड ने अपना नंबर एक स्थान फिर से हासिल कर लिया है।
Imam-ul-Haq leapfrogs Virat Kohli into top two
Shaheen Afridi, Josh Hazlewood surge
Zeeshan Maqsood makes all-round gains
![]()
Lots of movement in the latest @MRFWorldwide ICC Men’s ODI Player Rankings
https://t.co/NICjDWq6YL pic.twitter.com/zQfn9iFitD
— ICC (@ICC) June 15, 2022
एक दिनी रैंकिंग में विराट को इमाम-उल-हक ने पछाड़ा
उधर आईसीसी एक दिनी रैंकिंग में बाबर आजम और इमाम-उल-हक के रूप में दो पाकिस्तानी बल्लेबाज शीर्ष दो पर हैं। इनमें इमाम ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली से दूसरा स्थान छीन लिया। टॉप 10 में शामिल दूसरे भारतीय बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा चौथे स्थान पर है। गेंदबाजों की सूची में कीवी पेसर ट्रेंट बोल्ट जहां पहले पायदान पर हैं वहीं भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांचवें स्थान पर कायम हैं।
Joe Root reclaims No.1 spot
Trent Boult bursts into top 10
Plenty of movement in the @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings after the second #ENGvNZ match
https://t.co/J6m5cEKRSA pic.twitter.com/CqV1mlBMmF
— ICC (@ICC) June 15, 2022
टेस्ट रैंकिंग में अंग्रेज बल्लेबाज जो रूट फिर शीर्ष पर
वहीं टेस्ट रैंकिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हमवतन रविचंद्रन अश्विन के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। रविंद्र जडेजा और अश्विन ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष दो स्थानों पर बने हुए हैं। टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित और कोहली क्रमश: सातवें और दसवें स्थान हैं जबकि इंग्लैंड के जो रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाने के बाद शीर्ष पर पहुंच गए हैं।