आईपीएल 2021 : चैंपियन मुंबई इंडियंस व सीएसके की मुलाकात से शुरू होंगे टी20 लीग के शेष मुकाबले
नई दिल्ली, 26 जुलाई। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की दुबई में मुलाकात के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकप्रिय उपक्रम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे मुकाबले शुरू होंगे। आठ टीमों में एक प्रतिभागी फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि बीसीसीआई ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितम्बर से प्रस्तावित आईपीएल के अधूरे हिस्से का कार्यक्रम की घोषणा की है।
- 27 दिनों के भीतर कराए जाएंगे बचे 31 मैच
स्मरण रहे के बीते अप्रैल माह में आईपीएल के 14वें संस्करण की शुरुआत हुई थी। लेकिन बॉयो-बबल के अति सुरक्षा घेरे के बावजूद कोविड-19 की सेंधमारी के चलते 29 मैचों के बाद चार मई को लीग का आयोजन स्थगित कर दिया गया था। अब यूएई के तीन शहरों – दुबई, शारजाह व अबु धाबी में 27 दिनों के भीतर बचे 31 मैच कराए जाएंगे। इनमें सात डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) शामिल हैं। शुरुआती चरण के दौरान भारत में पांच डबल हेडर कराए गए थे।
दुबई में सबसे ज्यादा 13 मैच खेले जाएंगे
बीसीसीआई के बयान के अनसार चेन्नई बनाम मुंबई संघर्ष के बाद अबू धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा जबकि शारजाह 24 सितम्बर को अपने पहले गेम की मेजबानी करेगा, जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर सीएसके से होगी।
बयान के अनुसार दुबई में कुल 13 मैच खेले जाएंगे जबकि शारजाह में 10 अबु धाबी में आठ मुकाबले होंगे। डबल हेडर के दिन पहला मैच भारतीय समयानुसार अपराह्न 3.30 बजे (यूएई के समयानुसार दोपहर दो बजे) शुरू होगा। शाम के सभी मैच भारतीय समयानुसार 7.30 बजे शुरू होंगे।
- 15 अक्टूबर को दुबई ही फाइनल की भी मेजबानी करेगा
आईपीएल का 56वां व अंतिम लीग मैच आठ अक्टूबर को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। एलिमिनेटर और दूसरा क्वालीफायर क्रमशः 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में खेले जाएंगे जबकि दुबई 15 अक्टूबर को फाइनल की मेजबानी करेगा। गौरतलब है कि महामारी के कारण ही आईपीएल 2020 यूएई में पूरी तरह से आयोजित किया गया था।
- मैचों के दौरान लागू रहेंगे कोविड नियम और प्रोटोकॉल
इस बीच जानकारी मिली है कि यूएई के मानक संगरोध नियम और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल, जो देश में प्रवेश करने वाले सभी लोगों पर लागू होते हैं, आईपीएल टीमों के लिए भी लागू होंगे। समझा जाता है स्टेडियमों में दर्शकों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय टीम के सदस्यों के साथ आईपीएल में हिस्सा लेने वाले सभी अंग्रेज क्रिकेटर 15 सितम्बर को चार्टर फ्लाइट से मैनचेस्टर से दुबई के लिए उड़ान भरेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सिरीज एक दिन पहले यानी 14 सितम्बर को समाप्त होनी है।