1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-18 : चैम्पियन आरसीबी को ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये की राशि
आईपीएल-18 : चैम्पियन आरसीबी को ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये की राशि

आईपीएल-18 : चैम्पियन आरसीबी को ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये की राशि

0
Social Share

अहमदाबाद, 3 जून। रजत पादीदार की अगुआई वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) में सर्वजेता का गौरव अर्जित करने पर ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये (24 लाख डॉलर) की राशि प्रदान की गई। वहीं उपजेता पंजाब किंग्स को 13 करोड़ रुपये मिले।

आरसीबी ने मंगलवार की रात यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अंतिम गेंद तक खिंचे रोमांचक फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रनों से शिकस्त देने के साथ पहली बार 18 वर्षों में पहली बार ट्रॉफी जीती। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अध्यक्ष जय शाह व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने विजेता टीम के कप्तान रजत पाटीदार को ट्रॉफी प्रदान की, जिन्होंने इसे विराट कोहली को समर्पित कर दिया।

  • आईपीएल विजेता : 20 करोड़ रुपये (2.4 मिलियन)
  • आईपीएल उपविजेता : 13 करोड़
  • क्वालीफायर विजेता : 7 करोड़
  • एलिमिनेटर विजेता : 6 करोड़
  • आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप : 10 लाख रुपये
  • आईपीएल 2025 पर्पल कैप : 10 लाख रुपये
  • आईपीएल 2025 इमर्जिंग प्लेयर : 20 लाख रुपये
  • आईपीएल 2025 मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (एमवीपी) : 10 लाख रुपये
  • आईपीएल 2025 सुपर स्ट्राइकर : 10 लाख रुपये
  • आईपीएल 2025 अधिकतम छक्के : 10 लाख रुपये
  • आईपीएल 2025 गेम चेंजर : 10 लाख रुपये।

सूर्या, सुदर्शन, प्रसिद्ध कृष्णा व पूरन ने जीते ये अवार्ड

यदि व्यक्तिगत पुरस्कारों की बात करें तो मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईपीएल का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (प्लेयर ऑफ द सीरीज) घोषित किया गया, जिन्होंने कुल 717 रन बनाए।

सत्र में सर्वाधिक 759 रन बनाने वाले साई सुदर्शन को ऑरेंज कैप प्रदान की गई, जो सबसे ज्यादा चौके (88) लगाने का भी पुरस्कार जीतने में सफल रहे। वहीं सर्वाधिक 25 विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप के हकदार बने। निकोलस पूरन सिक्सर किंग बने, जिन्होंने पूरे सत्र में 40 छक्के जड़े।

आईपीएल 2025 पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची

  • आईपीएल 2025 चैंपियन – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
  • फाइनल स्ट्राइकर ऑफ द मैच : जितेश शर्मा
  • प्लेयर ऑफ द मैच : क्रुणाल पंड्या
  • डॉट बॉल ऑफ द सीजन अवार्ड : मोहम्मद सिराज
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन : साई सुदर्शन
  • सुपर स्ट्राइकर (सबसे ज्यादा छक्के) : निकोलस पूरन
  • मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर : सूर्यकुमार यादव
  • परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन : कामिंडू मेंडिस
  • पर्पल कैप : प्रसिद्ध कृष्णा
  • ऑरेंज कैप : साई सुदर्शन
  • फेयरप्ले अवार्ड : चेन्नई सुपर किंग्स
  • बेस्ट पिच और ग्राउंड : दिल्ली (DDCA)
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code