1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. विश्व कप क्रिकेट : अजेय टीम इंडिया ने गत चैम्पियन इंग्लैंड को बाहर किया, मेजबानों का सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग तय
विश्व कप क्रिकेट : अजेय टीम इंडिया ने गत चैम्पियन इंग्लैंड को बाहर किया, मेजबानों का सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग तय

विश्व कप क्रिकेट : अजेय टीम इंडिया ने गत चैम्पियन इंग्लैंड को बाहर किया, मेजबानों का सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग तय

0
Social Share

लखनऊ, 29 अक्टूबर। टीम डंडिया ने रविवार को यहां भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम की अपेक्षाकृत कठिन पिच पर भी अपना अजेय क्रम जारी रखा और सामान्य स्कोर बनाने के बावजूद गेंदबाजों की आक्रामकता के सहारे 100 रनों की बड़ी जीत से न सिर्फ गत चैंम्पियन इंग्लैंड को बाहर का रास्ता दिखाया वरन खुद आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग सुनिश्चित कर लिया। सर्वाधिक दिलचस्प तो यह रहा कि बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह 100वां मैच रहा, जिसने उन्हें जीत का यादगार तोहफा दिया।

विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 20 वर्षों बाद मिली जीत

मौजूदा संस्करण के छह मुकाबलों में पहली बार पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मेजबानों ने कप्तान रोहित शर्मा के एक और दमदार अर्धशतक (87 रन, 101 गेंद, तीन छक्के, 10 चौके) एवं सूर्यकुमार यादव (49 रन, 47 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व केएल राहुल (39 रन, 58 गेंद, तीन चौके) की उपयोगी पारियों से नौ विकेट पर 229 रन बनाए। जवाब में मोहम्मद शमी (4-22) व जसप्रीत बुमराह (3-32) और उनके साथी गेंदबाजों के सामने इंग्लिश टीम 34.5 ओवरों में 129 रनों पर बिखर गई। इसके साथ ही भारत विश्व कप में 20 वर्षों बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा।

लगातार छठी जीत से भारत ने फिर हासिल किया पहला स्थान

शुरुआती पांच मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया के अब लगातार छठी जीत से सर्वाधिक 12 अंक हो गए हैं और उसने अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका (10 अंक) से एक बार फिर पहला स्थान छीन लिया है। वहीं गत उपजेता न्यूजीलैंड व शुरुआती दिक्कतों के बाद मजबूत वापसी कर चुके ऑस्ट्रेलिया (दोनों आठ-आठ अंक) क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर हैं।

इंग्लैंड को पहली बार विश्व कप में पांच मैचों में हार झेलनी पड़ी

इसके विपरीत अंतिम स्थान पर चल रहे इंग्लैंड को विश्व कप में लगातार चौथी और छह मैचों में पाचवीं हार झेलनी पड़ी। विश्व कप में पहली बार इंग्लैंड को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा। साथ ही विश्व कप में यह पहला मौका है, जब इंग्लैंड को पांच मैचों में पराजय झेलनी पड़ी। अब भारत की अगली भिड़ंत दो नवम्बर को श्रीलंका से मुंबई में होगी जबकि छह मैचों में सिर्फ दो अंक जुटा सका इंग्लैंड चार नवम्बर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा।

अब तक जो तस्वीर उभरी है, उसके हिसाब से ये ही चारों टीमें सेमीफाइनल की लाइनअप पूरी करती प्रतीत हो रही हैं, बशर्ते आगामी मैचों में कोई बड़ा उलटफेर न हो। बची अन्य छह टीमों में सिर्फ श्रीलंका और अफगानिस्तान की पहुंच ही 12 अंकों तक जा सकती है, लेकिन इसके लिए दोनों को अपने चारों मैच जीतने होंगे। फिलहाल सोमवार को दोनों की आपसी मुलाकात भी होनी है। यानी इनमें कोई एक ही टीम ही अधिकतम 12 अंकों तक जा सकेगी। हालांकि दोनों टीमों का नेट रन रेट भी माइनस में है। इस प्रकार देखें तो भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता अपरोक्ष रूप से साफ हो चुका है।

विराट कोहली विश्व कप में पहली बार शून्य पर आउट हुए

मुकाबले की बात करें तो ऐसी पिच पर बल्लेबाजों को मुश्किल पेश आ रही थी, जहां स्ट्रोक प्ले तनिक कठिन था। इस क्रम में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेविड विली (3-45) व क्रिस वोक्स (2-33) के सामने 12 ओवरों के भीतर शुभमन गिल (9), विराट कोहली (0) व श्रेयस अय्यर (4) लौट चुके थे। इनमें विराट तो विश्व कप मे पहली बार शून्य पर आउट हुए।

रोहित के 18 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे, राहुल संग 91 रनों की भागीदारी

फिलहाल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रोहित अपनी पुरानी रंगत में नजर आए। उन्होंने न सिर्फ मौजूदा विश्व कप में एक शतक के बाद अपना दूसरा पचासा पूरा किया वरन 18 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरा करने वाले देश के पांचवें बल्लेबाज भी बन गए। रोहित ने अपनी आकर्षक पारी के दौरान राहुल के साथ 111 गेंदों पर 91 रनों की मजबूत भागीदारी कर दी।

राहुल के आउट होने के बाद सूर्या ने रोहित के साथ रफ्तार पकड़ी। हालांकि रोहित विश्व कप में अपने आठवें शतक से 13 रनों के फासले पर 37वें ओवर में आदिल राशिद (2-35) के शिकार हो गए (5-164)। फिलहाल सूर्या ने तेज हाथ दिखाते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया और अंत में जसप्रीत बुमराह (नाबाद 16 रन, 25 गेंद, एक चौका) ने कुलदीप यादव (9 रन, एक चौका) संग मिलकर अंग्रेजों के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखने में सफलता पा ली।

शमी और बुमराह के सामने 52 रनों पर इंग्लैंड की आधी टीम लौट चुकी थी

जवाबी काररवाई में तो इंग्लैंड की हालत कुछ ज्यादा ही खस्ताहाल नजर आई क्योंकि पारी के पांचवें ओवर में 30 के योग पर बुमराह ने लगातार गेंदों पर डेविड मलान (16 रन, 17 गेंद, एक छक्के, दो चौके) व जो रूट (0) को लौटाया तो फिर लाइन ही लग गई। शमी ने बेन स्टोक (0) व जॉनी बेयर्स्टो (14 रन, दो चौकै) को लौटाया जबकि कुलदीप यादव (2-24) ने कप्तान जोस बटलर (10) को बोल्ड मारा तो 16वें ओवर में 52 रनों पर आधी टीम लौट चुकी थी।

स्कोर कार्ड

अंततः पहले विकेट की 30 रनों की साझेदारी ही सबसे बड़ी साबित हुई और लियम लिविंगस्टन (27 रन, 46 गेंद, दो चौके) सर्वोच्च स्कोरर साबित हुए। उनके बाद डेविड विली (नाबाद 16 रन, 17 गेंद, दो छक्के) व आदिल राशिद (13 रन, 20 गेंद, दो चौके) सिर्फ इंग्लैंड की पराजय का अंतर थोड़ा कम कर सके।

सोमवार का मैच : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (पुणे, अपराह्न दो बजे)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code