मुंबई, 6 मई। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच बुधवार (सात मई) को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रस्तावित वॉर मॉक ड्रिल के मद्देनजर निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को सतर्क रुख अपनाया, जिसके चलते दोनों सूचकांकों में गिरावट दिखी। इसी क्रम में बैंकिंग एवं पेट्रोलियम शेयरों में मुनाफावसूली भी हुई, जिससे बीएसई सेंसेक्स जहां 156 अंक फिसल गया वहीं निफ्टी में 82 अंक गिरकर बंद हुआ।
सेंसेक्स 156 अंक फिसला
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स पिछले दो काराबोरी सत्रों की बढ़त को रोकते हुए 155.77 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 80,641.07 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 315.81 अंक गिरकर 80,481.03 तक जा गिरा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 11 के शेयर लाभ में रहे तो 19 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 81.55 अंकों की गिरावट
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 81.55 अंक यानी 0.33 प्रतिशत गिरकर 24,379.60 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 31 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 19 में मुनाफा दर्ज किया गया।
सेंसेक्स की कम्पनियों में इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और सन फार्मा में सबसे ज्यादा गिरावट आई। दूसरी तरफ, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और मारुति के शेयरों में तेजी का रुख रहा।
एफआईआई ने 497.79 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 497.79 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड में गिरावट थमी और वह 2.76 प्रतिशत उछलकर 61.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
