असम : गुवाहाटी में खुलेगा अंतरराष्ट्रीय वीजा सेंटर, पूर्वोत्तर के यात्रियों को अब दिल्ली या मुंबई नहीं जाना पड़ेगा
गुवाहाटी, 21 नवम्बर। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पूरे पूर्वोत्तर के लोगों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा से जुड़े बड़े बदलाव की घोषणा करते हुए बताया कि गुवाहाटी में जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय वीजा सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके शुरू होने के बाद वीजा आवेदन के निमित्त बायोमेट्रिक जमा करने के लिए लोगों को दिल्ली या मुंबई की लंबी और महंगी यात्रा नहीं करनी होगी।
सीएम हिमंत बोले – VFS Global ने वीजा सुविधा केंद्र खोलने पर जताई सहमति
सीएम सरमा ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि वीजा आउटसोर्सिंग और तकनीकी सेवाओं की अग्रणी कम्पनी VFS Global ने सिद्धांततः गुवाहाटी में एक समर्पित वीजा सुविधा केंद्र खोलने पर सहमति जता दी है। यह केंद्र 60 से अधिक देशों के वीजा आवेदनों को संभालेगा। उन्होंने लिखा, ‘विदेश यात्रा करनी है? वीजा बायोमेट्रिक्स जमा करने हैं? अब इसके लिए दिल्ली या मुंबई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही यह परेशानी इतिहास बन जाएगी।’
Travelling abroad? Need to submit biometrics for you visa application? That meant a long journey to either Delhi or Mumbai.
Soon this will be history for our people from Assam and the North East. Happy to share that @VFSGlobal has agreed in principle to set up a dedicated visa… pic.twitter.com/ent7pQ7gdk
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 20, 2025
अब तक पूर्वोत्तर के आवेदकों, विशेष रूप से छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और पर्यटकों को वीजा से जुड़ी औपचारिकताओं के लिए महानगरों की यात्रा करनी पड़ती थी, जिससे समय और धन दोनों का भारी खर्च होता था।
पूर्वोत्तर के लिए बड़ी राहत
देखा जाए तो गुवाहाटी में वीजा सेंटर की स्थापना पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे विदेश यात्रा की तैयारी में लगने वाला समय और खर्च कम होगा। छात्रों और पेशेवरों को तेज़ और सुगम वीजा सेवा मिलेगी जबकि गुवाहाटी क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय सुविधा केंद्र के रूप में विकसित होगा। सरकार को उम्मीद है कि यह कदम न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा बल्कि पूर्वोत्तर में वैश्विक संपर्क को भी मजबूत करेगा।
