वाशिंगटन,3 अक्टूबर। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया है कि उन्होंने फाइजर की कोरोना वायरस वैक्सीन ली है और कहा है कि अगर उन्हें जरूरी लगा तो वह बूस्टर शॉट लगवा सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी ने जनवरी में कोरोना वायरस का टीका लगवाया था। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने पिछले हफ्ते पात्र व्यक्तियों को फाइजर वैक्सीन की तीसरी डोज लेने के लिए आपातकालीन उपयोग अनुमति जारी की।
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में सोमवार को अपना बूस्टर शॉट लगवाया। ट्रंप ने याहू फाइनेंस के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “मैंने फाइजर की वैक्सीन ली है।” पचहत्तर वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति ने समाचार आउटलेट को बताया कि यदि उन्हें जरूरी लगा, तो वह बूस्टर शॉट के अपने अधिकार का लाभ उठा सकते हैं।
गौरतलब है कि अमेरिका ने फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा विकसित कोरोना वायरस टीकों के उपयोग को मंजूरी दी है। डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रशासन को कोरोना वैक्सीन के तेजी से विकास का श्रेय देते हैं।