डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस हुई दिलचस्प, ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया की जीत से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज बाहर
नई दिल्ली, 12 फरवरी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत नागपुर के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया की जीत से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दूसरे संस्करण के फाइनल की रेस दिलचस्प हो गई है। इस टेस्ट में भारत की पारी और 132 रनों की बड़ी जीत से ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में प्रवेश का इंतजार जहां बढ़ गया वहीं गत उपजेता भारत ने अपनी उम्मीदें और मजबूत कर लीं जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें दौड़ से बाहर हो गईं।
मौजूदा तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर हैं ऑस्ट्रेलिया और भारत
अंक तालिका में सबसे आगे चल रहे ऑस्ट्रेलिया और भारत के अंक क्रमशः 70.83% और 61.67% अंक प्रतिशत हैं। भारत की जीत ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को बाहर कर दिया है। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अंक तालिका में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
फाइनल में प्रवेश के लिए भारत को बचे 3 में 2 टेस्ट जीतने होंगे
भारत को 62.50 न्यूनतम अंक प्रतिशत हासिल करने के लिए श्रृंखला के बचे हुए तीन में से दो मैचों में जीत की जरूरत है, जिससे तीसरे स्थान पर चल रही श्रीलंकाई टीम दौड़ से बाहर हो जायेगी। अगर भारत बचे हुए सभी तीनों मैच जीत जाता है तो टीम का सर्वश्रेष्ठ संभव प्रतिशत 68.06 हो जाएगा।
Two teams are now out of contention for the #WTC23 Final after India's thumping innings win against Australia 👀
More 👇https://t.co/22RpYMOpUQ
— ICC (@ICC) February 11, 2023
भारत के हाथों 0-4 की हार से गड़बड़ा सकता है कंगारुओं का समीकरण
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पास डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए काफी अंक प्रतिशत हैं, लेकिन भारत के हाथों यदि उसकी 0-4 से हार हुई तो तीसरे स्थान पर चल रहा श्रीलंका वापस दौड़ में आ सकता है क्योंकि उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले हफ्ते से दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी खेलनी है।
न्यूजीलैंड पर 2-0 की जीत से श्रीलंका भी फाइनल में पहुंच सकता है
लेकिन रोहित शर्मा की टीम यदि सीरीज में क्लीन स्वीप करती है तो ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 59.64 तक गिर जाएगा। यदि श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट जीत लेती है तो उसका अंक प्रतिशत 61.1 हो जाएगा, जो उसे ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने और डब्ल्यूटीसी फाइनल स्थान हासिल करने के लिए काफी होगा।
आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) द्वारा की गयी गणना के अनुसार, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए अगले तीन टेस्ट में एक जीत उसे न्यूनतम 64.91 प्रतिशत अंक तक पहुंचाने में मदद करेगी जबकि एक ड्रा से उसके 61.40 प्रतिशत अंक होंगे (बशर्ते ओवर गति पर कोई अंक नहीं गंवाए), जिससे उसके पास श्रीलंका से आगे फाइनल में पहुंचने का मौका होगा। वहीं श्रीलंका अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 61.11 अंक प्रतिशत तक ही पहुंच सकता है।’